वृद्धा आश्रम में अंग वस्त्र और फल वितरित कर मनाया गया प्रेम रावत जी का जन्मदिन

Vridhashram
 

एस आर जे लान में हुए कार्यक्रम  में उमड़ी हजारों की भीड़

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

हरदोई। विश्व शांति दूत एवं विश्व शांति शिक्षा कार्यक्रम के संस्थापक एवं हियर योरसेल्फ के लेखक आध्यात्मिक संत प्रेम रावत जी का जन्मदिन आज उनके अनुयायियों द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया प्रेम रावत डॉट कॉम टीम पीके गुप्ता के नेतृत्व में वृद्ध आश्रम पहुंची प्रेम जी के अनुयायियों द्वारा आज संत जी महाराज के जन्मदिन पर अल्लीपुर 
 स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वृद्ध जनों को अंग वस्त्र सेब केला, लड्डू बिस्कुट आदि सामान का वितरण कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई इस कार्यक्रम में प्रमोदनी मिश्रा सुनीता गुप्ता का विशेष योगदान रहा इस दौरान दीप कुमार सोनी रामबरन 
वर्मा अंजली यादव दीप्ति राम सिंह रूपल और अस्मिता उत्सवी और पीके गुप्ता मौजूद रहे इसके बाद नगर के लखनऊ रोड स्थित  एसआरजे लान एंड होटल मे प्रेम रावत जी के जन्मदिन पर भव्य कार्यक्रम  का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में एकत्रित अनुवाइयों ने पहले अपने आराध्य देव को बाल एलईडी के माध्यम से देखा और सुना जिसमें प्रेम जी ने सेवा सत्संग और भजन पर जोर देते हुए आत्म अनुभव की बात कही उन्होंने इस नाशवान शरीर से अविनाशी का अनुभव करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी के गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर कर सम्मानित किया इस दौरान अतिथि गणों ने बोलते हुए विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी को जन्मदिन की बधाई दी तथा कार्यक्रम की बहुत-बहुत प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में आए सभी आगंतुओं का हौसला भी बढ़ाया मधुर मिश्रा ने प्रेम रावत जी द्वारा शांति के लिए किए जा रहे हैं प्रयासों की भी बहुत-बहुत प्रशंसा की इसके बाद दीप प्रज्वलन कर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच 11 किलो का केक काटा गया इस दौरान सभी प्रेमियों ने गुरु महाराज जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। इससे पहले दीप कुमार सोनी सुशील कुमार श्रीवास्तव विवेक कुमार गुप्ता रामबरन वर्मा संजय गुप्ता आदि ने आगत अतिथियों रितेश मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद के हिमांशु,  एस आर जे के स्वामी राजेश गुप्ता को बुके देकर तथा शाल उढा़कर सम्मानित किया साथ ही डॉक्टर बीके गुप्ता को स्वयं की आवाज पुस्तक भी भेंट की गई कार्यक्रम के समापन पर पूडी सब्जी और केक बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया आज के कार्यक्रम का उत्साह देखते ही बनता था कार्यक्रम में नतथूलाल वर्मा राम रतन शर्मा ब्रजकिशोर दीक्षित सुशील कुमार श्रीवास्तव और उत्सव, प्रखर, संगीता प्रकाश चंद्र ओम प्रकाश गिरजेश 
अनंत राम यादव लता अवस्थी सुधीर यादव ऋषि कुमार लखन सिंह उर्फ ब्रिगेडियर  प्रमोदनी मिश्रा प्रखर, निकिता, विशाल,रेखा समेत तमाम गुरु भक्तों  ने कार्यक्रम की जिम्मेदारियां संभाली  कई ने गुरु महिमा पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के इवेंट मैनेजर पीके गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को विश्व शांति दूत एवं शांति शिक्षा कार्यक्रम के संस्थापक प्रेम रावत जी के जन्मोत्सव के अवसर पर बड़े धूमधाम से उनके अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है उन्होंने बताया कि आज के ही दिन शांति दूत प्रेम  जी का जन्म हरिद्वार के कनखल में हंस जी महाराज के पुत्र के रूप में हुआ था मात्र  ढाई वर्ष की उम्र से प्रेम जी द्वारा शांति के लिए शुरू किए गए प्रयास आज भी जारी है।

Share this story