प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया 

Puneet montessori inter college
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ डेस्क पायनियर मोंटसरी इंटर कॉलेज की एल्डिको शाखा में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं मां शारदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। संस्थापक प्रबंधक श्रद्धेय पूरन सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर पायनियर मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक डॉ.बृजेंद्र सिंह, शाखा की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, पायनियर की समस्त शाखाओं की प्रधानाचार्या,शिक्षक ,अभिभावक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा जूडो कराटे एवं जिमनास्टिक में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

Pioneer montessori inter college

कक्षा मांटेसरी से कक्षा 8 एवं कक्षा नवम एवं एकादश के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।कक्षा मांटेसरी में अनिका गौतम प्रथम स्थान पर रही जबकि मान्य रावत और नित्य गुप्ता ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कक्षा नर्सरी में रुद्र प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सक्षम निषाद में द्वितीय एवं अनिकेत पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा प्रेप में चिराग रघुवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया पावनी मिश्रा एवं सृष्टि कनौजिया ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा एक में आकृति में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मीनल गुप्ता और डिंपल सिंह ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कक्षा 2 में अर्पित सिंह प्रथम स्थान पर रहे जबकि आयुषी गुप्ता को द्वितीय स्थान एवं आराध्या गुप्ता को तृतीय स्थान मिला । कक्षा 3 में देवव्रत शुक्ला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि अंशुमान  चौधरी को द्वितीय स्थान मिला मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 में अथर्व चतुर्वेदी को प्रथम स्थान मिला शालू कुमारी को द्वितीय एवं स्वास्तिक जोशी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।कक्षा 5 में वान्या गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि तन्वी कनौजिया ने द्वितीय एवं संस्कृति नेतृत्व स्थान प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग में कक्षा 6 में दिशा विश्वकर्मा प्रथम स्थान पर रही जबकि उन्नति चक्रवर्ती  ने द्वितीय एवं सिमरन आर्य तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 7 में आयुषी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,आयुष सोनी ने द्वितीय एवं विराट चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में खुशी अंसारी एवं निलेश गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि आर्यन सिंह ने द्वितीय स्थान एवं शिवन्या जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 9 में सुब्रत शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पार्थिव विश्वकर्मा द्वितीय एवं चैतन्य सिंह तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा 11 में विज्ञान वर्ग में तन्वी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि तन्मय ने द्वितीय स्थान एवं नंदिनी यादव में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 11 में वाणिज्य वर्ग में अंकित चौबे प्रथम स्थान पर रहे अक्षत मौर्य द्वितीय और शांति शाह तृतीय स्थान पर रही। विभिन्न वर्गों प्री प्राइमरी वर्ग में अनिका गौतम ने सर्वाधिक प्रतिशत 99.28 प्राप्त किया जबकि प्राइमरी वर्ग में देवव्रत शुक्ला ने 93.89% प्रतिशत अंक प्राप्त किया जूनियर वर्ग में आयुषी सिंह ने सर्वाधिक अंक 91.35% अर्जित किए जबकि सीनियर वर्ग में सुब्रत शुक्ला ने 95.33% अंक प्राप्त किया और प्रथम स्थान पर रहे।

पूर्ण उपस्थित ,ऑलराउंडर एवं मोस्ट क्रिएटिव विद्यार्थियों के प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भी प्रदान किए गए । जिन विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया उन्हें ब्रिलिएंट स्टार अवार्ड दिए गए ।शाखा की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Share this story