विवेकानंद जयंती पर स्कूल में कार्यक्रम

विवेकानंद जयंती
 बलरामपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ एमपी तिवारी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ओजस्वी श्रीवास्तव, श्रेया गुप्ता, तनिष्का कसौधन, अशरफ रजा, प्रिय प्रसून मिश्रा सहित अन्य छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता के अन्तर्गत जूनियर गु्रुप से ऑनलाइन द्वारा आदित्य श्रीवास्तव, अवन्तिका चौधरी, आराध्या खण्डेलवाल, वीरा जायसवाल, आशुतोष मिश्रा, श्लोक मिश्रा, माही मोदनवाल, आयुश मिश्रा, आर्दश, गोविन्द श्रीवास्तव, आकर्ष यादव, शिव शौर्य मिश्रा एवं अक्षत श्रीवास्तव नें अपनी कला का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रशस्ति सिंह, रिसिका सिंह, रिमझिम गोस्वामी, स्वाति सिंह एवं साक्षी त्रिपाठी ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ एम पी तिवारी ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से परिचित कराया। उन्होंने छात्रों को बताया कि विवेकानंद को देशभक्त सन्यासी के रूप में जाना जाता है और उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के सह आकाश तिवारी सहित कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। वात्सल्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें फैंसी ड्रेस कंपटीशन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस कंपटीशन में जयेश प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अवतार पाल ने द्वितीय व श्रेयस गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता प्रीति शुक्ला प्रथम, साजन कश्यप द्वितीय व वैष्णवी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में तानिया चौधरी ने तो वही पोस्टर प्रतियोगिता में ही श्याम एवं जैकलिन ने बाजी मारी।

Share this story