राजस्थान के 8 जिलों में मिले कोरोना के 12 नए मरीज



जयपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। देश के विभिन्न राज्यों में तेजी से दोबारा बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार आशंकित हो गई है। सरकार ने प्रदेशभर में आगामी दिनों में होने वाले धामिक कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने पर लगाए गए प्रतिबंध को कायम रखते हुए आमजन से अब भी कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है। इस बीच, राजस्थान के आठ जिलों में बुधवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले। नए मरीज अब उन जिलों में भी मिलने लगे हैं, जो जिले अब तक कोरोना के संक्रमण को लेकर राहत महसूस कर रहे थे। इस कारण सरकारी मशीनरी में चिंता बढ़ गई है।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश के जयपुर में 3, अलवर व जोधपुर में 2-2 तथा अजमेर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, पाली व सीकर में 1-1 नया मरीज मिला। संक्रमण से बुधवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुइ्र। बुधवार को दस मरीजों को संक्रमण से राहत मिलने के बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 82 रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Share this story