विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन


बीकानेर, 9 सितंबर (हि.स.)। बीकानेर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को प्रेषित किया।

ज्ञापन में बताया गया है कि राजकीय डूंगर, एमएस कॉलेज को गंगा सिंह विश्वविद्यालय का संघटक कॉलेज बनाया जाए, कोरोना के चलते बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता देने, कॉलेजों एंव विश्विद्यालयों द्वारा छात्रों से ली गई फीस वापस लौटने, छात्रवृति की राशि तुरंत प्रभाव से छात्रों के खातों में डालने, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा अपने पद का गलत उपयोग किया गया अत: उन्हें तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करने, प्रदेश में महिला उत्पीडऩ एवं महिला अत्याचारों के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने, लंबित भर्तियों को पूरा करने, प्रदेश के सभी विश्व विद्यालयों में एक साथ परीक्षा करवाने के साथ ही प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Share this story