युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 11 विभागों के गठन को मंजूरी

युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 11 विभागों के गठन को मंजूरी


जयपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को बनीपार्क स्थित युवा कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा रहीं, वहीं अध्यक्षता युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने की। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य, सभी जिलों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।

सुबह 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में विभिन्न सत्र आयोजित हुए जिसमें पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने व मीडिया के माध्यम से बेहतर ढंग से अपनी बात पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही प्रदेश युवा कांग्रेस में ग्यारह विभागों (प्रशिक्षण विभाग, इलैक्शन प्रीपेरनेस, सोशल मीडिया विभाग, मीडिया विभाग, प्रवक्ता मण्डल, आउटरिच विभाग, विधि विभाग, खेल एवं संस्कृति विभाग, आदी आबादी पूरा हक़, जवाहर बाल मंच और पंचायती राज संगठन) के गठन को भी मंजूर किया गया।

बैठक में प्रवक्ताओं के चयन के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद जाट ने बताया कि इस कार्यक्रम के अलग-अलग राउंड होंगें जिसमें विजयी व्यक्ति जिला, प्रदेश एवं अंत में युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त होगा। यह स्पर्धा पूर्ण रूप से पारदर्शी है और इसमें चयन केवल प्रतिभा के आधार पर ही किया जाएगा।

प्रदेश कार्यकारिणी कि बैठक को संबोधित करते हुये युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा ने कहा कि “अब भविष्य में हमें अपनी आवाज को और अधिक मुखर करना होगा। मोदी सरकार की गलत नीतियों के विरोध में हमें आवाज उठाते हुए जनता को जागरूक करना होगा। वहीं कांग्रेस की विचारधारा से युवाओं को रुबरू करवाना होगा। युवा, कांग्रेस की विचारधारा, उनके बलिदान को जानेंगे, तभी कांग्रेस पार्टी से जुड़ेंगे।“ प्रदेश प्रभारी ने आगामी दिनों में प्रदेश युवा कांग्रेस को बड़े कार्यक्रम आयोजित करने एवं सभी पदाधिकारियों को उसमें सक्रिय रहने के निर्देश दिए।

बैठक में संगठन के कार्यों पर चर्चा करते हुये प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा ने कहा कि कोविड की विषम परिस्थितियों में युवा कांग्रेस राजस्थान सरकार का कंधा बनी और हजारों लोगों को हर प्रकार की मदद दिलवाई। कोरोना काल में हमारे प्रदेश कार्यालय में जनता रसोई चलाई गई। जनता रसोई से सुबह-शाम कोविड मरीजों के परिवार के लोगों और जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया। संगठन महासचिव आयुष भारद्वाज ने बताया कि युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा ने कहा कि जहां वैक्सीनेशन में दूसरे राज्य पीछे चल रहे हैं वहीं केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान को कम वैक्सीन उपलब्ध करवाए जाने के बावजूद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में वैक्सीनेशन की वोइल में आ रही एक्स्ट्रा एक डोज़ का भी उपयोग राजस्थान में किया गया, यह मुख्यमंत्री जी का जन हितैशी विजन है। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोगरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा जैसी योजना पेश की, वे पॉजिटिव होने के बावजूद भी जनता की सेवा में लगे रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Share this story