देवछठ पर मचकुंड मेला, गणेश चतुर्थी मेले व पहाड़ वाले बाबा के उर्स आयोजन पर रोक



धौलपुर, 8 सितम्बर (हि.स.)। जिले में आयोजित होने वाले धार्मिक मेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बड़े सामूहिक आयोजन जैसे गणेश चतुर्थी, मचकुण्ड मेला, पहाड़ वाले बाबा का मेले के आयोजन पर प्रशासन पाबंदी लगा दी है।

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में चल रहे या आगामी समय मे लगने वाले सभी धार्मिक व सांस्कृतिक मेलों, धार्मिक कार्यक्रम तथा बड़े सामूहिक आयोजन को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। उन्होनें आमजन से अपील की है कि जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता है, घर पर ही रह कर पूजा व इबादत करे। बेवजह भीड़ में न जाए। सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल तथा एडवायजरी की पूर्ण पालन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ ईश्वर

Share this story