डॉ. निमिषा गौड़ और डॉ. दीप को बनाया केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय का हिन्दी सलाहकार

डॉ. निमिषा गौड़ और डॉ. दीप को बनाया केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय का हिन्दी सलाहकार
डॉ. निमिषा गौड़ और डॉ. दीप को बनाया केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय का हिन्दी सलाहकार


डॉ. निमिषा गौड़ और डॉ. दीप


जयपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग नई दिल्ली ने अपनी हिन्दी सलाहकार समिति की विज्ञप्ति जारी की है।

इसमें जयपुर से डॉ. निमिषा गौड़-चर्चित चिंतक, विचारक व भाजपा नेत्री तथा डॉ दीप कुमार मित्तल, सहायक आचार्य, हिन्दी विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय को सदस्य नियुक्त किया गया है। यह एक उच्च स्तरीय समिति है, जिसका कार्यकाल 3 वर्ष का है। यह समिति सरकारी प्रयोजनों के लिए हिंदी के प्रगामी प्रयोग और सम्बद्ध मामलों पर जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग को सलाह देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Share this story