33 जिलों के 2 हजार परीक्षा केंद्रों पर हो रही पीटीईटी परीक्षा



बीकानेर, 8 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान के 33 जिलों के 2 हजार परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 बजे तक प्रदेश स्तरीय पीटीईटी परीक्षा आयोजित करवायी जा रही है। राज्य में इस बार भी बीकानेर संभाग मुख्यालय के राजकीय डूंगर महाविद्यालय को परीक्षा आयोजित कराने का जिम्मा दिया हुआ है।

परीक्षा के समन्वयक डॉ. जी.पी.सिंह ने बुधवार को बताया कि चार वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड तथा दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य के 33 जिलों के लगभग 2000 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 2 बजे तक यह परीक्षा आयोजित करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1445 महाविद्यालयों में 6 लाख अभ्यर्थी डेढ़ लाख सीटों पर प्रवेश के लिए सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी जिलों में जिला समन्वयक, जिला पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक को परीक्षा के सफल संचालन एवं कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों की पालना सख्ती से करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Share this story