रेलवे अस्पताल में दूरबीन पद्धति से महिला का जटिल ऑपरेशन



अजमेर, 8 सितम्बर(हि.स.)। रेलवे अस्पताल अजमेर में 58 वर्ष की महिला के अण्डाशय की गांठ का दूरबीन पद्धति द्वारा छोटे से चीरे से जटिल ऑपरेशन किया गया। यह महिला लगभग 06 माह से इस गांठ के कारण होने वाले दर्द से परेशान थी। जांच करने पर पता चला कि अण्डाशय में लगभग दो लीटर फ्लूड (द्रव पदार्थ) भरी हुई गांठ थी जिसका आकार 18 गुणा 11 सेंटीमीटर था। इस महिला का रेलवे अस्पताल के सर्जन डॉ मुकेश बागड़ी द्वारा दूरबीन पद्धति से सफल ऑपरेशन से किया गया।

मुख्य चिकित्सा निदेशक पी सी मीना ने रेलवे अस्पताल की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे अस्पताल में मरीजों के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। रेलवे अस्पताल कोरोना की तीसरी संभावित लहर के लिए भी पूर्ण रूप से तैयार है। हाल ही में रेलवे अस्पताल में 500 एलपीएम की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया गया। टीकाकरण कार्य में भी रेलवे अस्पताल द्वारा बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है। रेलवे अस्पताल में पृथक कोविड रोगी वार्ड, फीवर क्लीनिक, कोविड आईसीयू वार्ड बनाया गया है साथ ही रेलवे अस्पताल में चिल्ड्रन कोविड वार्ड एवं चिल्ड्रन आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्र

Share this story