बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के होने वाले चुनाव में राम उग्रह शुक्ला को रायबरेली में मिला अधिवक्ताओं का आशीर्वाद

Ram Ugraha Shukla got blessings of advocates in Rae Bareli in the upcoming elections of Bar Council Uttar Pradesh.
बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के होने वाले चुनाव में राम उग्रह शुक्ला को रायबरेली में मिला अधिवक्ताओं का आशीर्वाद
रायबरेली। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के होने वाले चुनाव में सदस्य पद के प्रत्याशी राम उग्रह शुक्ला ने कहा कि साथी काली किशोर बाजपेई जो हमारे छात्रावास में हमारे रूम में तीन साल रहकर एल एल. बी किया था औऱ मेरे चुनाव में भी सपोर्ट किया था आज फिर वहाँ जाकर पुरानी यादें ताज़ा हो गई

भाई बाजपेई ने सभी बहुत से चैम्बर में अपने अधिवक्ता भाइयों के साथ चल कर परिचय कराया औऱ खुद हमारा विजीटिंग कार्ड नववर्ष का कैलेंडर दिया औऱ अपने यहाँ सभी माननीय से हमारे लिए वोट औऱ सपोर्ट के लिए निवेदन किया लखनऊ हाई कोर्ट औऱ हमारे पुराने मित्र ने भी फोन करके हमको कुछ नाम दिया  |

उन सबसे जरूर मिल लेना औऱ मैं मिला तो सभी ने कहा कि हम लोग खुलकर वोट औऱ सपोर्ट दोनों करूँगा अंत में पूर्व महामंत्री सुनील सिंह के चैम्बर में  सुनील जी सेंट्रल बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के अध्यक्ष  कमलेश चंद्र पाण्डेय, राम प्रकाश सिंह रामू ,  गंगा प्रसाद रस्तोगी, जिला अध्यक्ष इंडियन लायर्स एसोसिएशन, शशिकांत श्रीवास्तव, अलका बाजपेई , से हमारा परिचय करवाया औऱ साथ साथ प्रथम वरीयता का मत औऱ सपोर्ट दोनों के लिए कहा उसके बाद बाजपेई जी ने  राम शंकर वर्मा,  कमलेश यादव, समर यादव,  देव नारायण पाल, सी एल वर्मा,  देवी प्रसाद पाण्डेय,  राज कुमार श्रीवास्तव,  गनेश प्रसाद रस्तोगी,  जय कृष्ण पांडेय,  अनमेश कुमार मिश्र, के पी यादव, मणिकांत श्रीवास्तव,  अशोक कुमार यादव, बी एल यादव,  प्रवीण कुमार,  अँसू तिवारी,  राहुल दीक्षित,  देवकीनंदन सभी माननीय से हमारे चुनाव को लेकर गंभीर चर्चा हुई अंत में हमारे बाजपेई जी ने कहा शुक्ल जी यहाँ हम आप के चुनाव को अपना चुनाव समझ कर अपने जनपद रायबरेली पुरे जिले में हर तहसील में आप के लिए वोट औऱ सपोर्ट में कोई कमी अपने हिसाब से नहीं आने दूँगा आप यहाँ की चिंता बिलकुल ना करें हम हर तरह से आप के साथ हूँ औऱ हमेशा रहूँगा।

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

Share this story