राष्ट्रीय लोक दल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया​​​​​​​

Rohit agarwal rashtriya lok dal
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित करना एक सराहनीय फैसला है। चौधरी चरण सिंह का सम्मान किसान और कमेरे वर्ग का सम्मान है। चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन पर्यंत शोषित, वंचित और पिछड़े वर्ग की लड़ाई लड़ी है, इसलिए उनका यह सम्मान पिछड़े वर्ग का भी सम्मान है । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह एक ऐसी विचारधारा थे जो आज भावना बनाकर किसान काम के अंदर दौड़ रही है।

रोहित अग्रवाल ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वह इस फैसले का हृदय से स्वागत करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने चौधरी चरण सिंह जी को स्मरण करते हुए कहा कि "चौधरी साहब जीवंत भारत को परखने वाले अद्भुत व्यक्ति थे और उनका मानना था कि " देश के विकास का रास्ता गांवों से होकर जाता है, इसीलिए चौधरी चरण सिंह जी गांव में जीवंत भारत को विश्व पटल पर ले जाना चाहते थे। रोहित अग्रवाल ने कहा आशा है कि सरकार श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा  से प्रेरणा लेते हुए इस जीवंत भारत को वैश्विक पहचान प्रदान करेगी।

रोहित अग्रवाल ने कहा कि चौधरी साहब के सम्मान का यह शुभ दिन किसी दिवाली के जैसा है और उन्होंने इसका जश्न पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ मनाया रोहित अग्रवाल चौधरी चरण सिंह जी का स्मरण करते हुए भावुक दिखाई दिए।

Share this story