11 बार रोज हनुमान चालीसा का करें पाठ ,कोई भी संकट हो कट जाएगा 

Swami ramanand

हनुमानजी को बहुत प्रिय है राम राम का जाप : रामानंद सरस्वती     

(आर. एल. पाण्डेय )                    लखनऊ. प्रभु श्रीराम का नाम हनुमानजी को बहुत प्रिय है. जो भक्त हनुमानजी को जितना ज्यादा राम राम सुनाता है, हनुमानजी उस भक्त पर उतना ही ज्यादा प्रसन्न होते हैं. राम राम संसार का ही नही, ब्रह्माण्ड का महामंत्र है.

शंकर जी भी राम राम नाम का जाप करते हैं

देवादिदेव शंकर जी भी लोक कल्याण के लिए राम राम का जाप करते हैं. प्रभु राम की पूजा उपासना करने वाले भक्त से सभी देवी -देवता प्रसन्न रहते हैं और उनकी कृपा से भक्त के जीवन में आने वाली दिक्क़तें व दुश्वरियां अपने आप दूर हो जाती हैं. यह बात संकट मोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष स्वामी रामानंद सरस्वती ने आध्यात्मिक मासिक पत्रिका ' हनुमत कृपा ' के सम्पादक नरेश दीक्षित से  बातचीत में कही.स्वामी जी ने कहा कि राम राम शब्द नहीं, आध्यात्म से जुड़े व्यक्ति के लिए ऐसी संजीवनी है जो भक्त को मृत्यु से भी बचाने में सक्षम है. संसार में जहां कहीं राम कथा होती है, हनुमानजी वहाँ किसी न किसी रूप में पहुंच कर अपने स्वामी के गुणगान का आनंद लेते रहते हैं.

राम कथा चाहे जितनी देर तक चले, हनुमानजी की एकाग्रता क्षणभर के लिए भी नहीं भंग होती है. संत समाज और ज्ञानी जन इस रहस्य को भलीभांति जानते हैं. इसीलिए राम कथा शुरू करने से पहले हनुमानजी का आह्वान करना कोई संत महात्मा भूलता नहीं है. उन्होंने बताया कि जो श्रद्धालु प्रतिदिन सुंदर कांड का पाठ करता है या 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ता है. उस भक्त पर हनुमानजी की कृपा होने में रत्तीभर संदेह नहीं.

शनिवार और मंगलवार को सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ के फायदे 

शनिवार और मंगलवार को सुंदर कांड व हनुमान चालीसा पाठ बहुत कल्याणकारी होता है. जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या हनुमानजी के आशीर्वाद से ऐसे दूर हो जाती है मानो कोई परेशानी आई ही नहीं हो.स्वामी जी ने कहा कि ईश्वर में आस्था रखने वाले हर हिन्दू को पूजाघर में श्रीरामचरितमानस की प्रति जरूर रखनी चाहिए. जिंदगी की हर समस्या का हल तुलसीदास जी ने इस महाग्रंथ में लिख दिया है.

मन लगाकर मानस पाठ करने से धीरे धीरे उसमें आनंद आने लगता है और मन चलते - फिरते, लिखते - पढ़ते व सोते - जगते राम राम जप करने को कहने लगता है. स्वामी जी ने कहा कि समाज के सभी लोगों को सप्ताह में एक बार सपरिवार नजदीक के मंदिर में अवश्य जाकर देवी - देवताओं के दर्शन कर उनका आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए. इससे मन को शांति मिलती है.

Share this story