भरत का त्याग लाओ, भारत का बंधुत्व बचाओ। नारा देश को नया संदेश देगा
Mon, 19 Feb 2024

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अटल विश्व बंधुत्वेश्वरम मंदिर निर्माण मे चित्रकूट मे किन्नर बहनो द्वारा भेंट की गयी राम भरत पादुकाओ का स्वागत श्री अरविन्द भूषण पाण्डेय पूर्व डी आई जी आई पी एस ने अपने आवास फ्रीडम हाऊस विश्वास खंड गोमती नगर लखनऊ मे पुष्प अर्पित कर स्वागत किया और अपने शीश पर रखकर त्रेतायुग का दृश्य राम भरत के त्याग का दिखाया .
इस अवसर अटल पुरुषार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव द्विवेदी एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ मानस पुत्र भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई पूर्व प्रधान मंत्री व सचिव मदन मोहन शर्मा को श्री पांडेय ने अंग वस्त्र उढाकर सम्मानित किया और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे श्री द्विवेदी को अंग वस्त्र उढाकर सम्मानित करते हुए कहा भरत का त्याग लाओ भारत का बंधुत्व बचाओ नारा देश को नया संदेश देगा ।