विशाखापट्टनम के स्कूलों पर शोध पूरा*

Ravi singh

जिले का शिक्षक आंध्र प्रदेश में हुआ सम्मानित

*आंध्र प्रदेश के अधिकारियों को रवि ने दिए सुझाव*

*विशाखापट्टनम में रवि हुए सम्मानित*

*रवि ने विशाखापत्तनम के स्कूलों को परखने के बाद रिपोर्ट सौंपी*

कर्नलगंज(गोण्डा)
भारत सरकार आन्ध्र प्रदेश के स्कूलों पर शोध कार्य कराया है। इस टीम में तहसील अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के प्रधानाध्यापक  रवि प्रताप सिंह को भी शामिल किया गया था। 
रवि ने आंध्र प्रदेश के स्कूलों की अच्छाई को बताया साथ ही साथ सुधार हेतु रिपोर्ट आंध्र प्रदेश के अधिकारियों सुझाव सौंपा है।
रवि ने बताया कि कुछ स्कूलों के संसाधन बहुत अच्छे थे, फर्नीचर, पीने के पानी सहित अन्य चीजें बहुत अच्छी थी।
वहीं छोटे बच्चों की कक्षाओं का संचालन ऊपरी मंजिल में पाया गया, जिसको लेकर आंध्र प्रदेश के अधिकारियों को बताया गया और उन्होंने कहा कि अब छोटे बच्चों की कक्षाओं को निचली मंजिल से किया जाएगा। कुछ स्कूलों में गैस सिलेंडर और चूल्हे को कक्षा के अंदर पाया गया जिसे कक्षा से बाहर कराने की सलाह दी गई। एकेडमिक रूप से छात्रों की स्थिति सही पाई गई। कुछ नियम और जानकारियों की कमी वहां से स्टेकहोल्डर्स में भी देखी गई, जिसकी जानकारी उन्हें दी गई।


कार्यक्रम के दौरान आदर्श शिक्षक रवि प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया।
आंध्र प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारी डॉक्टर बी. श्रीनिवासन , जी. लक्ष्मी , डॉक्टर सुहासिनी ने क्षेत्र के आदर्श शिक्षक को सम्मनित किया।
इस दौरान प्रोफेसर वी सिंह, प्रोफेसर एस सी चौहान, प्रोफेसर विनोद शर्मा, डॉक्टर नागेंद्र सहित अन्य शिक्षा शास्त्री और अधिकारी मौजूद रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद ने बधाई दी है और कहा है कि जनपद गोण्डा के लिए गौरव के क्षण हैं। 
खण्ड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल और जिला समन्वयक हरिगोबिन्द यादव, राजेश सिंह, गणेश गुप्ता, जगदीश गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ विनय तिवारी , जिला मंत्री उमाशंकर सिंह, अर्जुन सिंह, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, अशोक पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, मनोज पाण्डेय , बाबूलाल यादव , ग्राम प्रधान मायाराम , स्नेहलता , भगवान बख्श सिंह , अरविंद प्रताप सिंह, विभा सिंह , आलोक दीक्षित , अनुराग कुमार , याकूब अहमद , इरफान मोइन , रघुनाथ  पाण्डेय , भालेन्दु कुमार सिंह , लल्लन प्रसाद , मुकेश कुमार , बृजेश कुमार सिंह, सुरेश सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह आदि ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है ।

Share this story