भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ में लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय लखनऊ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन 

Blood donation camp
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ में लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय के सहयोग से दिनांक 18 जनवरी 2024 को रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया,  रक्तदान शिविर का उद्घाटन बैंक के क्षेत्र निदेशक महोदय डॉ बालु केचप्पा   एवं डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी  चिकित्सा अधीक्षक लोकबंधु द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने लोगो को  रक्तदान के लिए जागरूक किया, समाज में होने वाले रक्तदान भ्रांतियों को वाद विवाद कार्यक्रम से दूर भी किया, रक्तदान  से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी  जानकारी दी और सभी उपस्थित बैंक अधिकारियों एवं कर्मियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया, इसी तरह का दिनांक 19 जनवरी 2024 को भी  रक्तदान शिविर का आयोजन बैंक के आर्यावर्त स्टाफ क्वार्टर्स अलीगंज में भी किया जाएगाहै ,रक्त दान शिविर  के सफल होने में बैंक प्रबंधन और सभी स्टाफ सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा , सभी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने अजय शंकर त्रिपाठी जी  की सराहना की, लोकबंधु निरंतर अच्छे कार्यों के लिए हमेशा से जाना जाता रहा है, लोकबंधु चिकित्सालय में  ब्लड बैंक आने से  जन समुदाय को बहुत ही लाभ मिला है, पहले गंभीर बीमारी में मरीजों को रेफर किया जाता था,अब यही इलाज संभव हो गया है,  जिससे लोक बंधु चिकित्सालय के प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है।

Share this story