मानवाधिकार जनसेवा परिषद द्वारा एकत्रित पूजित मूर्तियों का सम्मानजनक विसर्जन 

मूर्ति पूजा का समनं
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। दीपावली पर लगभग हर घर में भगवान श्री गणेश और लक्ष्मी जी की नई मूर्तियों की पूजा की जाती है तथा पूजा के उपरान्त पिछले वर्ष की पूजित मूर्तियों, पूजन सामग्री तथा भगवान की कैलेण्डर-फोटो को पार्कों में या पीपल के पेड़ के नीचे रख देते हैं जिसके कारण भगवान का अपमान होता है। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने बताया कि मानवाधिकार जनसेवा परिषद विगत कई वर्षों से पुरानी पूजित मूर्तियों, पूजन सामग्रियों तथा भगवान के चित्रों के संग्रह हेतु कई स्थानों पर संग्रह स्थल बना कर एकत्र करके सम्मानजनक ढंग से विसर्जन का कार्य कर रहा है। इस वर्ष भी कई स्थानों पर संग्रह स्थल बना कर मूर्तियों को एकत्र किया गया।

मूर्ति पूजा का सम्मान
मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा एकत्र की गई पुरानी पूजित, खण्डित भगवान की मूर्तियों, पूजन सामग्री व भगवान के कैलेंडर-चित्रों का सम्मानजनक ढंग से कुड़िया घाट पर बने विसर्जन स्थल पर विसर्जन किया गया। मूर्तियों के विसर्जन में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, रेखा शर्मा, अर्थ शर्मा, आशा सिंह तथा शिखा दीक्षित सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Share this story