इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2023-24 के जनपद स्तरीय प्रदर्शनी के लिए परिणाम जारी -डॉ0दिनेश कुमार​​​​​​​

Inspire award
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना- 2023-24 का परिणाम घोषित किया जा चुका है,
जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश से कुल 1940 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुए हैं,जिसमें सर्वाधिक 350 चयन लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों से हुए हैं।
 लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों से जनपदवार चयन की संख्या निम्नलिखित है।
1-मण्डल में लखनऊ जनपद से सर्वाधिक 141 चयन
2-हरदोई जनपद से कुल 61    चयन
3-लखीमपुर खीरी जनपद से कुल 54  चयन 
4-सीतापुर जनपद से कुल 40 चयन 
 ★5-उन्नाव जनपद से कुल  32 चयन 
 6-रायबरेली जनपद से कुल 22 चयन 
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक चयनित बाल वैज्ञानिकों को केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से प्रति छात्र प्रति मॉडल रुपये दस हज़ार की दर से प्रोत्साहन राशि , सीधे उनके बैंक खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से प्रदान किये जायेंगे।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि अब प्रत्येक चयनित छात्र छात्राओं के सम्बन्धित विद्यालय के प्रिन्सिपल अथवा इन्सपायर अवार्ड मॉनक प्रभारी शिक्षक ध्यान दें कि चयनित छात्र छात्रा के बैंक एकाउंट क्रियाशील होने चाहिए,तथा यदि किसी छात्र छात्रा के बैंक एकाउंट में किसी भी तरह की के वाई सी की आवश्यकता हो तो सम्बन्धित छात्र को अपने बैंक एकाउंट क्रियाशील करवाने को निर्देशित कर दें अन्यथा छात्र छात्राओं के बैंक एकाउंट क्रियाशील न रहने की दशा में,प्रदान किये जाने वाले रुपये में अवरोध उतपन्न होगा।
डॉ0दिनेश कुमार ने लखनऊ मण्डल से चयनित होने वाले सभी बाल वैज्ञानिकों व उनके  मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी है।

डॉ0दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने कहा कि लखनऊ मण्डल से चयनित सभी 350 बाल वैज्ञानिकों को उनके जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग के लिए तैयारी करवाई जाएगी।

Share this story