अवध कॉलेजिएट की छात्रा रुचि सिंह डिप्टी जेलर पद पर चयनित,कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित
लखनऊ। जनपद उन्नाव के ग्राम निधान खेड़ा की बेटी व सरोजनी नगर के अवध कॉलेजिएट स्कूल की छात्रा रुचि सिंह ने यह साबित कर दिया है कि बेटियों को कुछ कर गुजरने की आजादी मिले तो परिंदे की तरह वे पूरा आसमां नाप सकती हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर उनके गांव में खुशी का माहौल है। यूपीपीसीएस के परीक्षा परिणाम में डिप्टी जेलर के पद पर चयनित हुई रुचि सिंह को कॉलेज प्रबंधन ने सरोजनी नगर के दरोगा खेड़ा शाखा में फूल माला और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। बेटी रुचि की उपलब्धि से घर परिवार और शहर में खुशी का माहौल है। ईशा ने सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता पिता को दिया है। रुचि के पिता नीलेश सिंह किसान है।
कॉलेज प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने रुचि सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि होनहार छात्रा रुचि ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा मैं भी कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था उसने अपनी कड़ी मेहनत से किस्मत पलट दी और यूपी पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर डिप्टी जेलर के पद पर चयनित हो गई। प्रबंध निदेशिका जतिंदर वालिया ने बेटी रुचि सिंह को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसान परिवार की बेटी ने मेहनत और लगन से तीसरे प्रयास में यूपी पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा को साबित कर दिखाया है।
इसके साथ ही उन्होंने अपने गाँव और समाज को गौरवान्वित किया है और क्षेत्र का मान भी बढ़ाया है। यूपी पीसीएस 2023 में डिप्टी जेलर के पद पर चयनित रूची सिंह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। इन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई अवध कॉलेजिएट दरोग़ा खेड़ा से की है। इसके बाद लखनऊ से बीएससी किया। रूची सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, के अलावा पारिवारिक सदस्यों और अपने शिक्षकों को दिया है।
अपनी इस सफलता पर रूची ने कहा है कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही हैं कि मैंने अपने परिवार, समाज और गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने युवाओं से कहा है कि मैं चाहती हूं कि सभी युवा मेहनत से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें, सफलता आपका इंतजार कर रही है।