स्कॉलर्स होम को मिला सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार

Best school awards scholars home
 Best school awards schoolers home

छात्रों का सर्वांगीण विकास रहा मापदंड

स्कॉलर्स होम के लिए अत्यंत गौरवान्वित पल 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। गोमतीनगर स्थित स्कॉलर्स होम को एजुकेशन टुडे संस्था द्वारा आईसीएसई सिटी वाइज - लखनऊ वर्ग में विद्यालय को लगातार छठे वर्ष लखनऊ शहर के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार प्रदान किया गया है। 

होटल ताज में आयोजित इंडियाज़ स्कूल मेरिट अवार्ड्स, 2023 में देश के विभिन्न शहरों के चयनित सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया।

स्कॉलर्स होम स्कूल को छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए जिन पंद्रह मापदंडों के तहत सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया उनमें शैक्षणिक प्रतिष्ठा, शिक्षकों की उन्नति और भलाई, सह-पाठयक्रम शिक्षा, खेल शिक्षा, डिजिटल लर्निंग एडवांसमेंट, छात्र उन्नति और सलाह, गुणवत्ता प्रबंधन में नेतृत्व, अभिभावक की भागीदारी, बुनियादी ढांचा, वित्तीय  मूल्य, सामुदायिक सेवा, समग्र शिक्षा, छात्रों की मनोवैज्ञानिक भलाई, छात्रों के लिए व्यक्तिगत ध्यान और एकीकृत शिक्षा आदि रहे।

Best school awards schoolers home

विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती सरिता जायसवाल ने कहा कि यह स्कॉलर्स होम के लिए बहुत ही हर्ष और गौरव की बात है कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए उसे शहर के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपम सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही देश महान बनता है और शिक्षित व्यक्ति ही संपन्न राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा पच्चीस वर्ष पहले अल्प संसाधनों के साथ स्कूल की शुरुआत हुई थी, जो शैक्षिक गुणवत्ता एवं विश्वासनीयता के कारण ही आज उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर सका।

Share this story