Science awareness program बच्चों में वैज्ञानिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए
लखनऊ। विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश की टीम इंडिया इंटर नेशनल साइंस फेस्टिवल, फरीदाबाद, हरियाणा में प्रतिभाग कर रही है। विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व खुद प्रमुख सचिव, नरेंद्र भूषण, आई ए एस, कर रहे है। विभाग की टीम में विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश से निदेशक, डा० धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक, डा० राजेश कुमार गंगवार और डा० पूजा यादव, वैज्ञानिक अधिकारी सुमित कुमार श्रीवास्तव और तकनीकी अधिकारी संदीप यादव और एच सी अवस्थी ने प्रतिभाग किया। टीम में रिमोट सेंसिंग एवम् एप्लीकेशन सेंटर से वैज्ञानिक डा० संघर्ष राव और अजय कुमार ने प्रतिभाग किया । प्रमुख सचिव ने एस एंड टी मिनिस्टर्स कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से सभी मंत्रियों और सचिवों को अवगत कराया ।
इन्होंने उत्तर प्रदेश विज्ञान की जरूरतों एवम् आवश्यकताओं से भारत सरकार को।अवगत कराया। प्रमुख सचिव ने प्रदेश में आई० आई० एस० सी० ई० आर० को खोले जाने के लिए, प्रदेश के सभी जिलों में नक्षत्रशालाओं के खोले जाने के लिए, तथा प्रदेश में विज्ञान को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश की मदद करने का आह्वाहन किया । उनके अनुसार चंद्रयान — 3, गगन यान, मंगल यान, आदित्य– एल1 जैसे मिशन के बारे में उत्तर प्रदेश के बच्चों में वैज्ञानिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए जिसके लिए उन्होंने अपने कार्मिकों को निर्देश भी दे रखे है । एस एंड टी मिनिस्टर्स कॉन्क्लेव में विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह, विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी सचिव, डा० अभय करंदीकर, मध्य प्रदेश विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डा० अनिल कोठारी भी मौजूद थे। प्रमुख सचिव विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश की बात उन्होंने सुनी तथा उनके सुझाओं को सराहा ।
एस एंड टी मिनिस्टर्स कॉन्क्लेव के उपरांत प्रमुख सचिव, विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी, उत्तर प्रदेश मेगा एक्सपो में लगाए गए एग्जिबिशन में पहुंचे । जहां परिषद एवम् रिमोट सेंसिंग के कार्मिकों द्वारा श्री नरेंद्र भूषण को पुष्प गुच्छ (बुके) दे कर सम्मान किया। उन्होंने विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के वृहद स्टॉल और प्रदर्शित किए गए पोस्टर्स का अवलोकन किया, सराहा तथा कार्मिकों का उत्साह वर्धन किया । स्टॉल पर उत्तर प्रदेश के कई स्टार्ट अप्स, नवप्रवर्तकों ने अपने प्रोडक्ट्स, मॉडल्स, का प्रदर्शन श्री नरेंद्र भूषण के सामने किया ।
जिनका उन्होंने बड़े ध्यान से अवलोकन किया । प्रमुख सचिव द्वारा अपने कार्मिको को भविष्य में और ज्यादा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया और विभाग की टीम के साथ पूरे मेगा एक्सपो का अवलोकन किया । इसरो के पंडाल पर प्रमुख सचिव ने काफी समय बिताया ।
सभी कार्मिकों को फेस्टिवल के सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए ।