महर्षि विश्वविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ

Seven-day special camp started in Maharishi University
महर्षि विश्वविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ
लखनऊ। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई -01 एवं इकाई -02 का संयुक्त विशेष शिविर आज दिनाॅंक: 11 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 तक अल्लूनगर डिगुरिया ग्राम में शुभारंभ हुआ।

महर्षि विश्वविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ

शिविर के शुभारंभ सत्र में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख श्री राम लखन यादव ने स्वयंसेवकों को शिविर के सफल संचालन की शुभकामनाएं देते हुए विशेष शिविर का शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र में डॉ. सपन अस्थाना, कार्यक्रम अधिकारी, इकाई -01 एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने गणमान्य अतिथि एवं स्वयंसेवकों का स्वागत करते हुए विशेष शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला।

शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने ग्राम भ्रमण कर स्वच्छता हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में उत्तर प्रदेश शासन के लखनऊ जनपद के विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिसमें राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री, माननीय श्री राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, माननीय श्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणाप्रद उद्बोधन को सुना एवं वर्ष 2047 तक, विकसित भारत कैसे बनेंगे

महर्षि विश्वविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ

इस पर जानकारी प्राप्त किया। विशेष शिविर के शुभारंभ के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के कुलपति -प्रो. भानू प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी - श्री वरुण श्रीवास्तव, उप-कुलसचिव - श्री गिरीश छिमवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी - श्री राजेश सिंह, अधिष्ठाता शैक्षणिक -डॉ. नीरज जैन, मुख्य कुलानुशासक -डॉ. निशांत पाण्डेय, डॉ. आशीष कुमार अवस्थी सहित विभिन्न प्रशासनिक एवं शैक्षणिक सदस्यों ने बधाई प्रेषित की। श्री राम प्रकाश दीक्षित कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई -02 ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this story