एसकेडी अकैडमी की विक्रांत खंड, गोमतीनगर शाखा में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन
लखनऊ। एसकेडी अकैडमी की विक्रांत खंड, गोमतीनगर शाखा में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ एस के डी ग्रुप आफ एजुकेशन के निदेशक श्री मनीष सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
अपने आशीर्वचन में श्री मनीष सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्कूली शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण दिन है और इसके लिए सभी विद्यार्थियों को ईश्वर, माता-पिता और शिक्षकों के प्रति उन्हें कृतज्ञ होना चाहिए जिनकी कृपा और मार्गदर्शन से वह यहां तक पहुंचे हैं।
उन्होंने सभी को परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के साथ साथ उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनायें दी. इस अवसर पर आयोजित मिस्टर और मिस फेयरवेल स्टार प्रतियोगिता में मिस फेयरवेल स्टार और मिस्टर फेयरवेल स्टार का किताब क्रमशः वैष्णवी मिश्रा और मानस पांडे को मिला। इस अवसर पर समूह की उपनिदेशक श्रीमती निशा सिंह, सह-निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा, सह-निदेशक श्री डी के सिंह, एस के डी अकैडमी वृंदावन की प्रधानाचार्या डॉक्टर कविता श्रीवास्तव और सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित थे.