शहीद मेजर पंकज पाण्डेय सभागार में किया गया छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण 

स्मार्ट फ़ोन वितरण
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय  युवा दिवस के अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,अल्लीपुर, हरदोई  में स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय मे स्थित शहीद मेजर पंकज पाण्डेय सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद, भारत माता तथा संस्था के संस्थापक संरक्षक श्री बाबूराम त्रिवेदी की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ.मंगला प्रसाद सिंह , विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी  सौम्या गुरु रानी , समारोह अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक  केशव चन्द्र गोस्वामी  ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया ।

 सार्वजनिक शिक्षोन्नयन  संस्थान के संस्थापक प्रबन्धक तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी "मधुपेश" जी द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में युवा दिवस पर कहा गया कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और बने रहेंगे उन्होंने कहा कि व्यक्ति का एक लक्ष्य होना चाहिए उसे लक्ष्य के आधार पर उसे आगे बढ़ना चाहिए और जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए अंत तक किसी लक्ष्य के प्रति अडिग रहना चाहिए । 

स्मार्ट फ़ोन
 
जिला विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी ने भी विवेकानंद जी  द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया । 

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  ने युवाओं को इस अवसर पर स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इस वैज्ञानिक युग में इन उपकरणों की आवश्यकता समाज को आगे बढ़ाने के लिए है तथा इसका उपयोग सही दिशा में किया जाना चाहिए इसके द्वारा विभिन्न प्रोग्राम के माध्यम से शिक्षा तथा प्रशिक्षण में मदद मिलती है।  जिससे जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है । 

  समारोह अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक  केशव चंद्र गोस्वामी द्वारा कहा गया कि विवेकानंद जी ने कहा है कि उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक अपना लक्ष्य प्राप्त न हो जाए विवेकानंद जी ने अपने 2 मिनट के भाषण के दौरान विदेश में लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया था और वही प्रतिभा आप सभी में भी देखनी चाहिए इस वक्तव्य के साथ सभी को प्रोत्साहित किया।   

 इस अवसर पर प्राप्त किए  smartphone वितरित किए गए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ.एस0एस0त्रिवेदी , डॉ. शशिकांत पांडे ,डॉ. विवेक बाजपेई, पारुल गुप्ता , मेघा गुप्ता,  सुमन कुशवाहा सहित  समस्त शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  आनंद विशारद  ने किया।

Share this story