24 लाख में बेच दिया पुराने gloves ,नेपाल के व्यापारी ने लगाया लखनऊ के व्यापारी पर आरोप

Gloves
नेपाली व्यापारी ने लगाया आरोप, साढ़े 24 लाख रुपये लेकर भेज दिये पुराने ग्लब्स, भारत से नेपाल कोरोना भेजने की साजिश

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह मामला अपने आप में एक अनोखा है, क्योंकि इससे न सिर्फ दो देशों के संबंध खराब हो सकते हैं बल्कि कोरोना वायरस जैसा संक्रमण भी फैल सकता है। दरअसल पूरा मामला नेपाल के एक व्यापारी सरोज कुमार चंद से जुड़ा है। जो भारते के साथ पुराने कारोबारी रिश्ते निभाते चले आये हैं। वह भारत से काफी माल नेपाल मंगवाते रहते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने लखनऊ की एक फर्म बुद्धा इंटरप्राइजेज जिसके मालिक दिनेश टेकरीवाल हैं, से माल का आर्डर लगवाया और इसके बदले साढ़े 24 लाख रुपये का अमाउंट बुद्धा इंटरप्राइजेज के खाते में जमा करवा दिया। लेकिन इस बार उनके पास जो माल पहुंचा, उसे देखकर उनके होश उड़ गये। क्योंकि उन्होंने लखनऊ से नये ग्लब्स का ऑर्डल लगवाया था। लेकिन यहां से उन्हें सारे पुराने और कोरोना के समय इस्तेमाल किये गये ग्लब्स भेज दिये गये। ऐसे में नेपाल के व्यापारी सरोज कुमार चंद ने आरोप लगाया कि बुद्धा इंटरप्राइजेज के मालिक दिनेश टेकरीवाल की इस हरकत से न केवल भारत और नेपाल के रिश्ते खराब होंगे, बल्कि यह उनकी तरफ से भारत से नेपाल कोरोना भेजने की भी साजिश भी है।

नेपाल के व्यापारी सरोज कुमार चंद ने बताया कि मेरी फर्म का नाम समर्थ होटल वेयर्स है और मैं अपना ज्यादातर कारोबार भारत से ही करता हूं। होटल प्रयोजन के साथ ही सर्जिकल के लिए इस्तेमाल होने वाला ज्यादातर सामान मैं भारत से ही मंगवाता हूं। मैंने हाल में ही बुद्धा इंटरप्राइजेज नाम की एक अलीगंज लखनऊ की फर्म से नये एग्जामिनेशन ग्लब्स आर्डर किये थे। जिसके बदले मैंने 24 लाख 50 हजार की इंडियन करेंसी बुद्दा इंटरप्राइजेज के अकाउंट नंबर में जमा कराया था। यह रकम मैंने 4 जून 2021 को जमा कराई थी। उसके बाद जब मैंने इनसे बात की तो उन्होंने बताया कि रकम उनके खाते में आ गई है। व्यापारी सरोज कुमार चंद ने बताया कि बुद्धा इंटरप्राइजेज की तरफ से मुझे जो माल भेजा गया उसमें सारे ग्लब्स इस्तेमाल किये हुए मिले। किसी ग्लब्स में खून लगा था को कोई गंदगी से भरा था। देखने में लग रहा था कि उन ग्लब्स को कोरोना के समय पर इस्तेमाल के बाद धुलवाकर भेज दिया गया है। व्यापारी ने बताया कि उसे ग्लब्स के 5000 बाक्स भेजे गए और सभी में ऐसा ही माल मिला।

व्यापारी ने बताया कि जब उसने ऐसा माल देखा तो काफा हैरान रह गया। उसने बुद्धा इंटरप्राइजेज के मालिक दिनेश टेकरीवाल से कहा कि ऐसी हरकत करके आप लोग दो देशों के संबंधों को खराब कर रहे हैं। नेपाली व्यापारी ने आरोप लगाया कि बुद्धा इंटरप्राइजेज की तरफ से भारत से नेपाल भेजे गये इस माल के सहारे कोरोना भेजने की साजिश की गई है। इसको लेकर मैं इंडियन एंबेसी में शिकायत करूंगा। जिससे इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। नेपाली व्यापारी ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि दिनेश टेकरीवाल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और मेरा सारा पैसा वापस कराया जाए। व्यापारी ने बुद्धा इंटरप्राइजेज के मालिक दिनेश टेकरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर यूपी के डीजीपी को पत्र भी लिखा है।

वहीं इन आरोपों पर बुद्धा इंटरप्राइजेज के मालिक दिनेश टेकरीवाल का कहना है कि वह माल अपने पास से नहीं भेजते। बल्कि दिल्ली से मंगवाकर सप्लाई करते हैं। उन्हें वहीं से गलत माल भेजा गया है। वह सारा माल नेपाल से वापस मंगवा लेंगे।

Share this story