बुजुर्गों की सेवा से ही आत्मिक शांति मिलती है:मेघा दीक्षित

मेघा दीक्षित

 (आर एल पाण्डेय)
हरदोई।बुजुर्गों की सेवा से ही व्यक्ति को उन्नति और आत्मिक शांति प्राप्त होती है संतान अपने माता-पिता और बुजुर्गों से उनके उनके अनुभवों से उर्जित होकर समाज में अपने आप को स्थापित करते हैं उक्त वक्तव्य समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित तथा सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित ने वृद्धाश्रम, अल्लीपुर , हरदोई में समाजसेवी मेघा दीक्षित ने आज साबुन, तेल, मंजन आदि दैनिक उपयोगी वस्तुओं को वितरित करते हुए कहा।

मेघा दीक्षित

आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों का आशीष प्राप्त करते हुए उन्हें समाजिक कार्यों में मनोयोग से संलग्न रहने वाली श्रीमती किरण दीक्षित ने दैनिक उपयोगी सामग्री भेंट करते हुये कहे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि माता-पिता परिवार में छाया की भांति होते हैं जो अपने अनुभव रूपी छाया से सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों और कुसंगति से परिवार की रक्षा करते हैं ।

मेघा दीक्षित

वृद्धाश्रम समाज में निराश्रित  बुजुर्गों के लिए एक वरदान है।  जहां पर जीवन के अंतिम पड़ाव में यह सब पारिवारिक भावना से रहते हैं यह देख कर मन से भर आया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक पारुल गुप्ता ने करते हुये समाज के सभी व्यक्तियों से अपील की अगर आपके आसपास या परिचय 60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी बुजुर्ग है तो उसे वृद्धाश्रम मे पहुंचा कर या वृद्धाश्रम के मोबाइल नम्बर- 9452079330 पर सूचना देकर पुण्य के भागीदार बन सकते है। इस अवसर पर सीता, मेघा, मोनी, नैतिक,संजीव निर्भय आदि समस्त कार्यकर्ता एवं 111 आश्रम निवासी बुजुर्ग उपस्थित रहे।

Share this story