विद्यार्थी परिषद का संकल्प पत्र प्रस्तुत

Lucknow university

 लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 7-10 दिसंबर के बीच दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में आयोजित अपने 69 वें  राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण के पुनर्निर्वाचित होने तथा राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला एवं प्रांत अध्यक्ष डॉ. नीतू सिंह, प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र पजपेई  एवं अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं के प्रोनोत्ति पर स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Lucknow university

तदुपरांत पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने विद्यार्थी परिषद का संकल्प पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि 
सभी विद्यार्थी परिसर तक पहुंचें, इसलिए एबीवीपी जनवरी से चलाएगी 'परिसर चलो अभियान'।

विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में देश के विद्यार्थी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मनाएंगे दीपोत्सव

*परिवर्तनकारी समय के देश के छात्र-छात्राओं के बीच स्वस्थ जीवनशैली तथा डिजिटल स्क्रीनटाइम कम करने का संकल्प ले‌ जाएगी अभाविप: अंकित शुक्ल।*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस परिवर्तनकारी समय में देश के विद्यार्थी  अपनी भूमिका सकारात्मक ढंग से निभाने के लिए तैयार हैं, विद्यार्थी परिषद सकारात्मक प्रयोग द्वारा देश के युवाओं के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प पर काम करेगी जिससे राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का सपना पूरा हो सके, युवा हर प्रकार से स्वस्थ हो सकें। विद्यार्थी परिषद ने वर्तमान में देश के शिक्षा, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए देश के विद्यार्थियों की सहभागिता हेतु आह्वान किया है।वे लखनऊ में नवदायित्वधारी कार्यकर्ताओं के अभिनंदन कार्यक्रम के उपरांत आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
अभिनंदन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजशरण शाही ने कहा कि
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने देश-भर के विद्यार्थियों से दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है। यह अवसर देश के विद्यार्थियों को श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश देने वाला है।विद्यार्थी परिषद ने श्रीराम मंदिर निर्माण पर अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया है ‌।

अंकित शुक्ला ने कहा कि देश के युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकारों को शीघ्रता से प्रयास करने की आवश्यकता है। विद्यार्थी परिषद देश के युवाओं के हित में केन्द्र तथा राज्य सरकारों से विभिन्न पदों की रिक्तियां शीघ्र भरने का आह्वान किया है। ये रिक्तियां मिशन मोड पर भरी जानी चाहिए। बीते महीनों में ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में रोजगार तथा शिक्षा के मुद्दों पर विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में बड़े आंदोलन हुए हैं। आगामी वर्ष में विद्यार्थी परिषद इन मुद्दों पर और तेज प्रयास करेगी।

*लखनऊ विश्वविद्यालय के शोध छात्र राजाराम कुशवाहा के प्रांत सह मंत्री बनाए जाने पर परिसर  के छात्रों में काफी उत्साह रहा और छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया  , राजाराम कुशवाहा ने कहा की विद्यार्थी परिषद पिछले 75 वर्ष से छात्र हितों के लिए कार्य करने के लिए संकल्पित है , आगे भी हमारा प्रयास रहेगा की छात्रों की समस्या को लेकर हम और ऊर्जा के साथ विवेकानंद जी के विचारों से युक्त युवा तरुणाई का निर्माण करने को लेकर तमाम कैंपसों में सतत काम करते रहेंगे*


दिल्ली के बुराड़ी स्थित डीडीए ग्राउंड मैदान में बसायी गयी टेंट सिटी में आयोजित अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन व‌ राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में कुल 6 प्रस्ताव पारित किये गये जिनमें स्वस्थ जीवन शैली अपनायें युवा, विवेकशील विकास पर्यावरण संतुलन आवश्यक, गुणवत्तापूर्ण  शिक्षा एवं जीवंत परिसर हेतु उठाए जाएं ठोस कदम तथा वैश्विक कल्याणकारी भारतीय कूटनीति शीर्षक सहित 4 प्रस्ताव राष्ट्रीय अधिवेशन में तथा राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में भारतीय 'स्व' व स्वाभिमान का प्रतीक श्री राममंदिर तथा नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक पहल शीर्षक दो प्रस्ताव पारित किए गये हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के सभी राज्यों के जिला केन्द्रों पर जिला सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की, इन सम्मेलनों में विविध वृत्तियों के आधार पर युवाओं के मुद्दों पर संवाद होगा। लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रान्त मंत्री पुष्पेन्द्र बाजपेई ने बताया कि प्रान्त में वर्ष भर अमृत महोत्सव के संगठन विस्तार के साथ रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तिव विकास का संकल्प लिया गया है आगामी वर्ष में सदस्यता , कैंपस यूनिट सहित राष्ट्रीय कार्यक्रम के अवसर पर अधिकतम कार्यक्रम व कार्यकर्ता निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजशरण शाही, राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल,अवध प्रांत अध्यक्ष डा.नीतू  सिंह  प्रान्त मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई , प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव , प्रांत SFD प्रमुख डॉ. इंद्रेश शुक्ला, महानगर अध्यक्ष भुवनेश्वरी भारद्वाज, मंत्री अभिनव सिंह , प्रांत सह मंत्री राजाराम कुशवाहा , प्रांत सह मंत्री रोहित सिंह , खनऊ महानगर मीडिया संयोजक विकास तिवारी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share this story