सुएज इंडिया ने इस्माइलगंज में जनसुनवाई का किया आयोजन, होली को देखते हुए सभी जोन की समस्याओं का किया जाएगा समाधान

Suez India organized public hearing in Ismailganj, problems of all zones will be solved in view of Holi.
Suez India organized public hearing in Ismailganj, problems of all zones will be solved in view of Holi.
लखनऊ। राजधानी वन सिटी वन ऑपरेटर योजना के तहत सीवर मेंटेनेंस के लिए कार्यदाई संस्था सुएज इंडिया ने गुरुवार को इस्माइलगंज जोन- 7 में एक जनसुनवाई कैंप का आयोजन किया। इस जनसुनवाई में जोन - 7 के वार्डों के निवासियों ने शामिल होकर अपनी समस्याएं बताईं।

सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री राजेश मठपाल ने बताया कि होली को ध्यान में रखते हुए सभी जोन में जन सुनवाई कैंप की शुरुवात की जा रही है। इस जन सुनवाई केंद्र के माध्यम से लोगों की सीवर संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह कैंप होली के बाद भी लगाए जाते रहेंगे।

जनसुनवाई में लोगों ने विभिन्न प्रकार की शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें क्षतिग्रस्त मैनहोल, मैनहोल सीवर ओवरफ्लो, सीवर लाइन क्षति आदि शामिल हैं। श्री मठपाल ने बताया कि बड़े कार्यों से संबंधित शिकायतों को छोड़कर इन शिकायतों को हल करने के लिए न्यूनतम 24 घंटे का समय दिया जाता है।

श्री मठपाल ने बताया कि सुएज इंडिया शहर में सीवर व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। जनसुनवाई का आयोजन लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। हम होली को ध्यान में रखते हुए सभी जोन में कैंप लगाकर हर तरह की शिकायतों का निवारण करेंगे। मुकेश सिंह चौहान, पार्षद इस्माइलगंज ने सुएज इंडिया द्वारा आयोजित जनसुनवाई कैंप की सराहना करते हुए कहा, "मैं सुएज इंडिया द्वारा होली तक सभी जोन में कैंप लगाने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने की योजना की सराहना करता हूं। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो शहर में सीवर व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद करेगा।"

Share this story