SKD अकैडमी, वृन्दावन में  सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया 

सुंदरकांड पाठ
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के पावन उपलक्ष्य पर, SKD अकैडमी, वृन्दावन में  सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समूह के चेयरमैन श्री एस के डी सिंह, निदेशक श्री मनीष सिंह, और शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत लगभग १५०० राम भक्तों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर, परिसर में बड़ी एल ई डी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। गर्भगृह में प्रभु राम के आगमन के साथ ही पूरा परिसर राम नाम के जयघोष से गूंज उठा। उपस्थित जन समूह को आशीर्वाद देते हुए संस्थान के चेयरमैन श्री एस के डी सिंह ने कहा कि यह हम सभी के जीवन की सबसे बड़ी खुशी का पल है। यह हम लोगों का सौभाग्य है कि हम अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे हैं।
अपने संबोधन में, संस्थान के निदेशक श्री मनीष सिंह ने कहा कि यह सिर्फ मंदिर में राम की प्राण प्रतिष्ठा नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति के गौरव की पुनः प्रतिष्ठा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि राम सीता के बिना अधूरे हैं। राम के त्याग और आदर्श हम सभी को जीवन की सही दिशा देते हैं। 
कार्यक्रम का समापन प्रभु श्रीराम की आरती, प्रसाद वितरण और भण्डारे से हुआ। इस अवसर पर, संस्थान की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती निशा सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती कुसुम बत्रा, असिस्टेंट डायरेक्टर श्री डी के सिंह, कॉलेज के सम्मानित शिक्षक गण समेत बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Share this story