सूर्या पब्लिक स्कूल में विद्यालय का सोलहवां वार्षिकोत्सव  "रिफ्लेक्शन"  धूम-धाम से मनाया गया

Surya public school
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सुल्तानपुर रोड  स्थित सूर्या पब्लिक स्कूल में विद्यालय का सोलहवां वार्षिकोत्सव  "रिफ्लेक्शन"  धूम-धाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव की शुरुआत विद्यालय के फाउंडर मैनेजर एडवोकेट सुरेंद्र शुक्ला , फाउंडर डायरेक्टर ज्योति शुक्ला , डायरेक्टर आयुष शुक्ला एवं बोर्ड मेंबर नेहा बाजपाई व् रजत  बाजपाई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व् माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया | तत्पश्चात नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा गोलमाल पे सुन्दर प्रस्तुति दी गयी , एल.के.जी  व्  यू .के.जी के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी जिसपे दर्शकों ने खूब ताली बजाई | राधा कृष्ण एवं भगवान शिव की प्रस्तुति ने परिसर को भक्तिमय बना दिया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  सुरेंद्र शुक्ला ने  विद्यालय को नई बुलंदियों को छूने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की उन्होंने इस अवसर पर इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की तैयारी क्लास ६ से १२ तक निशुल्क कराने की घोषणा की जिससे सभी बच्चों व् अभिभावकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी , रोबोटिक व् आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के तहत निःशुल्क अटल टिंकरिंग लैब की भी सुविधा स्कूल प्रबंधन द्वारा दिया जा रहा है | इस अवसर पर कोटा के फैकल्टी ने इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की तैयारी के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की | बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा समर्थ, सोनल, मोनल , शुभांगी,ऋचा,लाइवा, जया व् प्रत्युष को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित कर उनका हौसला आफजाई किया | कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में फ्यूज़न एवं गुजराती नृत्य ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी, देश भक्ति से लबरेज सर्जिकल स्ट्राइक पे आधारित प्रस्तुति ने सभी के अंदर जोश भर दिया | वेस्टर्न नृत्य , मोबाइल मेनिया प्ले को लोगों ने खूब पसंद किया , कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुत कौव्वाली व् सरस्वती माँ की वंदना पर आधारित नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया | इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या ने ऐकडेमिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया |

Share this story