टेक्निकल ट्रेनिंग से सर्वे के ज्ञान में वृद्धि होगी: डॉ दिनेश शर्मा

टेक्निकल ट्रेनिंग से सर्वे के ज्ञान में वृद्धि होगी: डॉ दिनेश शर्मा
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंश्योरेंस सर्वेयर एंड लॉस एसेसर (IIISLA) लखनऊ यूनिट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय टेक्निकल ट्रेनिंग सेमिनार होटल रमाडा पैलेस लखनऊ में आयोजित हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ दिनेश शर्मा थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सर्वेक्षणों का व्यवसाय देश के करोड़ बीमा धारकों को सेवा प्रदान करना है। इस तरह की टेक्निकल ट्रेनिंग से सर्वे के ज्ञान में वृद्धि होगी जिससे वह बीमा धारकों को त्वरित सेवा प्रदान कर सकेंगे व पॉलिसी होल्डर का दावा समय से भुगतान हो सकेगा।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि सर्वेक्षकों के व्यवसाय में कोई समस्याएं आ रही हैं तो उसके निदान हेतु भी वह प्रयत्न करेंगे। इस अवसर पर  मनोज गुप्ता यूनिट कोऑर्डिनेटर लखनऊ व प्रोग्राम कन्वीनर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस्ला के राष्ट्रीय सचिव  निर्मल त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बताया कि इसला इस सेमिनार में 6 नए प्रोजेक्ट का अवलोकन कर रही है।

इसमें मुख्यत ई लाइब्रेरी, ई बुक. आइ एस आओ सर्टिफिकेशन. ट्रेनिंग सिलेबस. सर्वे रिपोर्ट में यू आई डी नंबर है। इन प्रोजेक्ट के द्वारा सर्वे व्यवसाय में गति आएगी साथ ही सर्वेक्षकों के ज्ञान में वृद्धि होगी। व सभी सर्वेक्षकों का डाटा इसला के पास रहेगा। इस कार्यक्रम के ऑब्जर्वर  जे सी जोशी ने बताया कि जो भी पार्टिसिपेंट यहां आए हुए हैं हुए पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें जिससे आगे उनको सर्वे कार्य करने में आसानी हो।

इस कार्यक्रम में इस्ला के डायरेक्टर  अशोक कुमार. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के डीजीएम  चंद्रशेखर. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के डीजीएम  प्रेम सागर वरला, आर एम  अमित कपूर. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के सी आर एम  संजय कुमार, आर एम हेमंत जौहरी उपस्थित रहे। फैकल्टी के रूप में पी सी शुक्ला,  मनोहर सेनानी ,  विशाल गुप्ता,  ए.के. सिन्हा उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एल एस चौहान द्वारा दिया गया।

Share this story