देवीपाटन मंदिर birthday मनाने जा रहे एक ही परिवार के सभी की मौत ,बाइक सवार को बचाने में कार गिरी तालाब में 

गाड़ी गई पानी मे पूरे परिवार की मौत
 Balrampur road accident बलरामपुर। शुक्रवार को सड़क हादसे में 6 लोगो की मौत हो गई। हादसा उस समय घटित हुआ जब गोंडा जिले से एक परिवार बच्चे का जन्मदिन मनाने तुलसीपुर देवीपाटन मंदिर जा रहे थे। हादसा थाना महाराजगंज तराई के ग्राम शिवा नगर के पास नेशनल हाइवे 730 पर घटित हुई। मरने वालो में तीन बच्चे, दो पुरष व एक महिला शामिल है। मृतकों में पांच लोग एक ही परिवार के है।


जन्मदिवस मनाने देवीपाटन जा रहा था परिवार

गोंडा जिले के  तरबगंज तहसील के ग्राम मनियाये निवासी कृष्ण कुमार सिंह अपने बेटे उत्कर्ष का जन्मदिन मनाने तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर जा रहे थे। थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के ग्राम शिवानगर के निकट बाइक सवार को बचाने में कार अनियंत्रित होकर गहरे तालाब में चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो कार गहरे पानी में चले जाने के कारण कार सवार सभी लोगो की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों ने सभी लोगो को कार से निकाला बाहर


सड़क हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगो ने कार सवार सभी लोगो को बाहर निकाला। गहरे पानी में कार चले जाने के कारण गाड़ी से लोगो को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस की सहायता से सभी लोगो को जिला मेमोरियल चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया।


बाइक सवार को बचाने में हुई दुर्घटना


घटना स्थल पर स्थानीय लोगो ने बताया की बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क हादसा हुआ है। अब्दुल हकिब बताते है कि बलरामपुर की तरफ से कार जा रही थी जबकि तुलसीपुर की तरफ से मोटर साइकिल आ रहे थे मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे।  दोनो गाड़ी की रफ्तार अधिक थी। तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में चली गई। जब तक हम लोग मौके पर पहुंचे गाड़ी पूरी डूब चुकी थी। कार सवार सभी लोगो को पुलिस की सहायता से बाहर निकाला गया है। बाइक सवार दोनो भी घायल हो गए थे।


ये लोग थे कार में सवार


स्विफ्ट डिजायर कार में कृष्णा कुमार सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह 39 वर्ष (पुरुष), स्नेहलता-36 वर्ष (महिला), सत्रुहन सिंह (ड्राइवर) 50 वर्ष (पुरुष), उत्कर्ष -12 वर्ष(लड़का), मिली -14 वर्ष (लड़की) तथा
सौम्या - 18 वर्ष (लड़की) शामिल थे। इनमे से पांच लोग एक ही परिवार के थे।


अपर पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा


अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने मेमोरियल चिकित्सालय में पहुंच कर घटने की जानकारी ली। उन्होंने बताया की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस ने सभी लोगो को कार से बाहर निकाला। सभी कर सवारों को इलाज के लिए मेमोरियल चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया है। घटना स्थल पर पुलिस टीम मौजूद है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

6 लोगो को लाया गया था चिकित्सालय


पुलिस द्वारा 6 लोगो को जिला मेमोरियल चिकित्सालय लाया गया था। जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद इन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। इनमे तीन बच्चे, दो पुरुष व एक महिला शामिल है।

डा अरुण श्रीवास्तव, सीएमएस मेमोरियल चिकित्सालय

Share this story