पुष्पांजलि से बिखरी शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल की शहादत की खुशबू

Shaheed leftinent
 

-राष्ट्ररक्षा में बलिदान का स्थान सर्वोच्च: गोस्वामी
-एसपी बोले, लेफ्टिनेंट #कर्नल गौर पर हरदोई को गर्व

-10 बिहार रेजीमेंट की टोली ने अपने सैन्य अधिकारी को किया #नमन

- पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउण्डेशन तथा आप और चेतना मंच ने दी श्रद्धांजलि

 हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)

अशोक चक्र से सम्मानित शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद हर्षउदय सिंह गौर के शहादत दिवस पर बीते कल मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी ने 10 बिहार रेजीमेंट की सैन्य टोली और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल ओपी मिश्रा के साथ शहीद कर्नल हर्ष उदय सिंह पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउण्डेशन एवं आप और हम चेतना मंच की ओर से संस्था पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। 

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हरदोई केशवचन्द्र गोस्वामी ने शहीद ले. कर्नल हर्ष उदय सिंह गौर की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उनकी शौर्य- पराक्रम एवं शहादत को सराहा। पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि एक सैनिक के लिए राष्ट्र प्रथम होता है और राष्ट्र रक्षा में दिया गया बलिदान सर्वोच्च सम्मान है। पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षउदय सिंह गौर का बलिदान देश की रक्षा और हरदोई जनपद के लिए गौरव की बात है। कहा शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल गौर का त्याग एवं बलिदान नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। 

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल ओपी मिश्रा ने भी शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल गौर की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनके शौर्य एवं बलिदान पर प्रकाश डाला। 

पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष अशोक अग्निहोत्री ने सैनिकों के साथ तथा आप और हम चेतना मंच के संयोजक कमलेश पाठक व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने मंच पदाधिकारियों के साथ शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल गौर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अखिलेश पाठक, सभासद प्रतिनिधि राजीव सिंह, भाजपा नेता पारुल दीक्षित, प्रद्युम्न सिंह, पूर्व सैनिक मलिक अजीमुलहसन सहित पूर्व सैनिकों और नागरिकों ने शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षउदय सिंह गौर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर देशहित में हुए उनके बलिदान को नमन किया।

Share this story