Lucknow university में B Ed. में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले को मिला गोल्ड मैडल। 

Top merit of student alipur mahavidyalay

 अल्लीपुर महाविद्यालय की बी.एड.की छात्रा फाल्गुनी अग्निहोत्री लखनऊ विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल से दो गोल्ड मेडल प्राप्त कर रचा इतिहास

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डाॅ.राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अल्लीपुर ,हरदोई के निदेशक डाॅ. शीर्षेन्दु शील"विपिन " ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय के बच्चो को पीछे छोड़कर बी.एड. की फाल्गुनी अग्निहोत्री ने दो स्वर्ण पदक(गोल्ड मेडल) प्राप्त कर हमे गौरवान्वित किया है। यह पदक लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित 66 दीक्षान्त समारोह में महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने प्रादन किया । इस अवसर पर पद्मश्री पुरूस्कार प्राप्त करता प्रो.बलराम भार्गव , कुलपति आलोक राय, शिक्षा मन्त्री श्रीमती रजनी तिवारी, मानद उपाधि धारक संदीप गोयल, सीडीसी  प्रो अवधेश त्रिपाठी आदि गणमान्य जन उपस्थित  रहे। 
उन्होने कहा इसके पूर्व महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने एम.ए.(शिक्षाशास्त्र), एम.एस-सी.(जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान) तथा बी.एस-सी. आदि में 12 गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं।


इसके लिये फाल्गुनी अग्निहोत्री इसका श्रेय महाविद्यालय के उच्चतम शिक्षा व्यवस्था, डाॅ. शशिकांत पाण्डेय,  आनन्द विशारद आदि शिक्षको का अनुभवपूर्ण मार्गदर्शन,  माता-पिता के आशीर्वाद,सहपाठियो से सहयोग के साथ अनवरत कठिन परिश्रम को दिया। 


महाविद्यालय के बी.एड के विगत 10 वर्षो से लगातार सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। इस बी.एड परीक्षा मे 97 विद्यार्थी सम्मलित हुये जिसमे से 57 बच्चो 80 %से अधिक अंक, 35 बच्चो ने 75% से अधिक तथा 5 बच्चो ने 71% अक प्राप्त कर गौरवान्वित किया है।

Share this story