दरोगा बोला बालक राम कहाँ है इतना मुकदमा लाद देंगे जेल में सड़ेंगे ,अब विरोध करना छोड़ दो

गोंडा में पुलिस द्वारा जबरन तुड़वाया गया रास्ता

पैसा लेकर मंदिर का सीढ़ी तोड़वाने का पीड़ित ने पुलिस पर लगाया आरोप


-- थाना धानेपुर के धानेपुर बाजार पूरब गली का है मामला


-- पीड़ित के नामौजूदगी में उसके पत्नी को कमरे के अंदर बंद करके दरोगा राम आशीष  मौर्या ने तोड़वायी मंदिर जाने की सीढ़ियां पीड़ित ने लगाया आरोप


गोण्डा । हमेशा चर्चा में बने रहने वाले नगर कोतवाली से धानेपुर थाने में तैनात दरोगा राम आशीष मौर्या एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं जहां उन पर पैसा लेकर मंदिर जाने के रास्ते की सीढ़ियों को तोड़वाने का आरोप लगा है । बताते चलें कि धानेपुर थाना अंतर्गत धानेपुर बाजार के पूरब गली कहारन मोहल्ला निवासी बालक राम पुत्र अशर्फीलाल ने हमारे संवाददाता से बतलाया की मुझे धानेपुर थाने से न्याय न मिलने के कारण गोंडा मुख्यालय आकर उच्च अधिकारियों मिलकर न्याय पाने की गुहार लगाने आया था उच्च अधिकारियों से मुलाकात ना हो पाने के कारण पीड़ित बालक राम ने  रजिस्टर्ड प्रार्थना पत्र देकर रोके जाने अवैध कब्जा व निर्माण बाबत रास्ता भूमि एवं किये जाने कानूनी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र भेजकर घर जा रहा था तभी रास्ते में उसके पत्नी का फोन आया  कि थाने पर तैनात दरोगा राम आशीष मौर्य व दो अन्य पुलिस के लोग आए हुए हैं जिन्हें मैं नहीं पहचानती हूं उन लोगों के द्वारा जबरन मुझे घर के अंदर जाने को कहा गया और मेरे विपक्षियों से कहा कि तुम रास्ते के सीढ़ी को तोड़ डालो मेरे विरोध करने पर राम आशीष मौर्या द्वारा जबरन मेरा हाथ पकड़कर घसीटते हुए मुझे मेरे कमरे के अंदर ढकेल दिया और बाहर से सिटकिनी लगा दी । मेरे विपक्षी रामफेर पुत्र श्यामलाल ,रवि पुत्र रामफेर , बंटी पुत्र रामफेर , दर्शन पुत्र रामफेर व ननके पुत्र श्यामलाल से मेरे यहां मंदिर जाने वाली रास्ते की सीढ़ी को तोड़वा डालें हैं ।

पीड़ित द्वारा पुलिस की की गई शिकायत

तुम्हें भी पूछ रहे थे कि बालकराम कहां है उनके ऊपर हम इतना मुकदमा लाद  देंगे कि वह जिंदगी भर जेल में सड़ेगेंं नहीं तो इसका विरोध करना छोड़ दें और इस रास्ते के बारे में कभी ना सोचे और रास्ता दूसरे किसी तरफ निकालकर मंदिर में लोगों को आने जाने को कहें । पीड़ित बालक राम ने बताया की मेरी पत्नी पुलिस के डर से कमरे में डरी सहमी पड़ी रही दरोगा राम आशीष के द्वारा पकड़ कर कमरे में डालने से वह ठीक से बोल नहीं पा रही थी सीढ़ी तोड़ कर पुलिस व विपक्षियों के चले जाने के बाद किसी ने उसके कमरे की सिटकनी खोली है तब वह बाहर निकल कर आई है और पुलिस के डर के मारे घर में ताला लगाकर घर छोड़ दिया है ।

पीड़ित द्वारा गोंडा पुलिस की शिकायत

पीड़ित बालक राम का कहना है कि उक्त दरोगा राम आशीष मौर्य मेरे विपक्षियों से सांठगांठ करके उनसे मोटी रकम वसूल किए हैं तथा मेरे द्वारा स्थापित काली जी दुर्गा जी हनुमान जी शंकर जी आज देवी देवताओं की मूर्तियों के पूजा करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को रोकने के लिए मंदिर का रास्ता बंद करने की नियत से रास्ते की सीढ़ी पैसा लेकर जबरन तुड़वा दिए हैं । 


इस संबंध में रविवार को थानाध्यक्ष शेषमणि पांडे जी से मेरी मुलाकात विधायक मेहनवन के यहां हुई थी मैं विधायक जी को मंदिर के रास्ते मैं बनी सीढ़ी को तोड़कर रास्ता बंद करने पर कुछ लोग तुले हैं  की बात बताने गया था कि उनके द्वारा थाने पर इस प्रकरण में बुधवार को मुझे बुलाया गया था लेकिन एक दिन पहले ही मेरे घर पर ना मौजूद रहने के कारण दरोगा राम आशीश मौर्या व अन्य 2 लोग मौके पर खड़े होकर उपरोक्त विपक्षियों के द्वारा मंदिर जाने के रास्ते की सीढ़ी को जबरन तुड़वा दिए हैं और भविष्य में दीवाल उठा कर मेरा व मंदिर का रास्ता बंद करना चाहते हैं  । मेरा समाचार पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे भ्रष्ट थाने पर तैनात कर्मियों के प्रति उपरोक्त प्रकरण में कार्रवाई की जाए और मुझे न्याय मिलते हुए मेरे मंदिर जाने की सीढ़ी को पुनः निर्माण करा कर मेरे रास्ते को ठीक कराया जाए ।

गोंडा पुलिस की शिकायत

इस संबंध में दूरभाष पर थानाध्यक्ष धानेपुर शेषमणि पांडे से संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनका सी यू जी नंबर बंद पाया गया जिससे उपरोक्त प्रकरण में उनका पक्ष नहीं जाना जा सका ।

Share this story