पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा का आयोजन मठ श्री बड़ी काली  से शंखनाद कर के प्रारंभ की गई 

Kalash shobha yatra
 Kalash yatra

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के तत्वावधान में आगामी 22 जनवरी 2024 के श्रीराम लला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को पूरे भारतवर्ष में उत्साह के रूप में मनाने के लिए श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गृह संपर्क हेतु पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा का आयोजन मठ श्री बड़ी काली  से शंखनाद कर के प्रारंभ की गई जोकि श्री सुपंच सुदर्शन मंदिर श्री लाल जी टंडन फव्वारा भोला नाथ कुँआ श्री संदोहन माता मंदिर चौपटियाँ सब्ज़ी मंडी चौपटियाँ श्री हनुमान मंदिर सराय माली खाँ श्री कोनेश्वर महादेव मंदिर लाजपत नगर गुरुद्वारा फूल मंडी चौक चरक चौराहा चौक चौराहा श्री कोनेश्वर महादेव मंदिर से श्री बड़ी काली जी मंदिर में आकर समापन हुआ तत्पश्चात् पूरे नगर में श्री राम जी की टोलियो द्वारा पूरे श्री लक्ष्मण नगर की बस्तियों में  पूजित अक्षत प्रत्येक बस्ती की केंद्र तक पहुँच जाएँगे। अभियान संयोजक स्वामी हंसानंद जी द्वारा बताया गया की यात्रा में सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति कलश के साथ पूरी यात्रा में उपस्थिति रही वह यात्रा का जगह-जगह पुष्प जय घोष मिष्ठान एवं अन्यान्य प्रकार से स्वागत व जलपान समाज के प्रतिष्ठित व्यापारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किया गया। यात्रा में डीजे खुली जीप बग्गी डमरू वादक एवं राम भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यात्रा में प्रमुख रूप से श्री नीलकंठ महादेव के महंत श्री विवेकानंद महाराज एवं श्री धर्मेंद्र दास महाराज  एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से विभाग प्रचारक अनिल अनुराग पांडे गंगा समग्र संदीप अनुज योगेश जी पंकज जी नीरज जी कृष्णा शर्मा धीरू अवस्थी विकास कपिल वर्चस्व अजय अभय उपाध्याय निखिल विहीप से जिलाध्यक्ष सुभाष नीरज पांडेय पंकज तिवारी संजय रस्तोगी राहुल आदि राम भक्त हजारों की संख्या में यात्रा में उपस्थित रहे।

Share this story