“एनुअल रिपोर्ट्स डे” में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए

Exam results of students of classes 6 to 9 declared in “Annual Reports Day”
Exam results of students of classes 6 to 9 declared in “Annual Reports Day”
लखनऊ। एसकेडी एकेडमी की विक्रान्त खण्ड और राजाजीपुरम  शाखा में आज “एनुअल रिपोर्ट्स डे” में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गएएसकेडी एकेडमी की विक्रान्त खण्ड, गोमतीनगर और राजाजीपुरम  शाखा में आज “एनुअल रिपोर्ट्स डे” में कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. इस अवसर पर कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. 

Exam results of students of classes 6 to 9 declared in “Annual Reports Day”

सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के निदेशक श्री मनीष सिंह ने कहा कि हमें जीवन में हर पल ईश्वर, गुरु और अपने माता पिता के लिए कृतज्ञ रहना चाहिए तभी हम इंजीनियर और डॉक्टर के साथ साथ अच्छे नागरिक भी बन सकेंगे. इस अवसर पर संस्थान की उपनिदेशक श्रीमती निशा सिंह ने कविता “कोशिश कर हल निकलेगा” के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया.

Exam results of students of classes 6 to 9 declared in “Annual Reports Day”
पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसने यहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया.  इस अवसर पर संस्थान की सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा, सह निदेशक श्री डीके सिंह, सम्मानित शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Share this story