स्टंट करने वाले दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Stunt karne wale giraftar
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सोशल मीडिया प्लेटफार्म व समाचार चैनलों/पत्रों में जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं0 06 पर चार पहिया वाहन द्वारा स्टण्ट करने के वायरल वीडियो/खबर का संज्ञान लेते,अभियोग पंजीकृत करते हुए स्टंट करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 03.03.2024 को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म व समाचार मे गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र जनेश्वर मिश्रा पार्क गेट नं0 06 के सामने बने गोल चक्कर के पास व लखनऊ में अन्य स्थानों पर चार पहिया वाहन से स्टण्ट करने वाले वाहन का पता व गाडी नम्बर की जानकारी ITMS व टेक्निकलइण्ट का प्रयोग कर गई। जिससे वाहन संख्या UPI4CF3773 के चालक द्वारा अत्यधिक तेज गति, लापरवाही पूर्वक व उपेक्षापूर्ण तरीके खतरनाक ढंग (स्टण्ट) से वाहन चलाकर लोक न्यू सेंस फैलाते हुये आम जनमानस के जीवन को संकट में डालने के संबन्ध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लिया गया, जिसके सम्बन्ध में  महिला उपनिरीक्षक कंचन तिवारी थाना गोमतीनगर e विस्तार लखनऊ के लिखित प्रा०पत्र पर दिनांक 05.03.2024 को थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ पर मु0अ0सं0 44/2024 धारा 279/287/336/290 भादवि व 184 MV ACT बनाम वाहन संख्या UP14CF3773 के चालक तथा वाहन सवार अन्य लोग नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 धनन्जय सिंह द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 06.03.2024 को जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं0 06 के अण्डरपास से वाहन संख्या UP14CF3773 से स्टण्ट करने वाले चालक (1) अदिश पुत्र स्व०) स्वामीनाथ नि0 452 LIG A पार्ट C बुद्ध विहार तारामण्डल थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर उम्र-23 वर्ष व (2) आशीष शर्मा पुत्र राम सेवक शर्मा निवासी पुरौरी पो० लोनार थाना लोनार जनपद हरदोई उम्र 25 वर्ष (स्टण्ट के सहयोगी) को अन्तर्गत धारा 151/107/116 दं०प्र०सं० में समय 15.40 बजे गिरफ्तार कर  सहायक पुलिस आयुक्त/कार्यकारी मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु अभियुक्तगण उपरोक्त को भारी से भारी मुचलके की धनराशि से पाबन्द कराने व 14 दिवस की रिमांड हेतु रवाना किया गया तथा स्टण्ट में प्रयुक्त BMW वाहन संख्या UP14CF3773 को धारा 207 व 184 एमबी एक्ट
में सीज की गई।

Share this story