भीम ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला के नेतृत्व में संस्था की 11वीं वर्षगांठ सद्भावना दिवस के रूप मनाया गया 

Sadbhavna diwas
 Sadbhavna divas

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

नई दिल्ली। स्वयंसेवी गैर राजनीतिक संस्था भीम ब्रिगेड की 11वीं वर्षगांठ स्थापना दिवस आज मंगलवार को देश के प्रख्यात समाज सुधारक और संपादक डॉ. रमेश कुमार पासी की अध्यक्षता में गांधी नगर झील में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। संयोजक भीम ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि स्वर्गीय प्रो0 भीम सिंह जी द्वारा 12 -12 -2012 को 12 बजाकर 12  मिनट 12 सेकंड पर ऐतिहासिक स्थान जंतर मंतर से जनता को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए किया गया। भीम ब्रिगेड के सदस्य सुशील खन्ना नशामुक्ति जागरूकता अभियान कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों को जागरुक कर रहे हैं। भव्य समारोह में राजीव खोसला ने आदरणीय रमेश कुमार पासी को भीम ब्रिगेड का राष्ट्रीय सलाहकार मनोनीत नियुक्त करने की घोषणा की। खोसला जी ने कहा कि भीम ब्रिगेड का मकसद जनता को न्याय व अधिकार दिलाना है जिस स्कूल में राजा का बच्चा पढ़ रहा है उसी स्कूल में गरीब का बच्चा भी पढ़े।

Sadbhavna divas

समता, समानता,
एकता, शांति और उन्नति का पैगाम पूरे विश्व भर में देते आए हैं और देते रहेंगे। कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मों के लोग आकर अपनी अपनी भागीदारी दी और सद्भावना दिवस पर आए हुए सभी सज्जनों के विचार सुनें। पूर्व न्यायाधीश श्रीमान अरुण धवन ने प्रो भीम सिंह जी के जीवन पर रोशनी डाली .कश्मीरी पंडित बहन नैंसी कॉल ने प्रो भीम सिंह की साथ बीते हुए पलों को याद किया कि किस प्रकार असहाय लोगों की सेवा में वह दिन- रात लगे रहते थे। खोसला ने बताया जम्मू -कश्मीर को बचाने वाले सिर्फ और सिर्फ एकमात्र नेता प्रौ भीम सिंह ही थे।  और पाकिस्तान से आए हुए शरणार्थियों को प्रो भीम सिंह ने हिंदुस्तान में पनाह दिलाई। राष्ट्रपति समाज सेवक आरके भारद्वाज जी ने भी आकर अपनी बात रखी और भीम ब्रिगेड की तरफ से उन्हें गरम दल क्रांतिकारी वीरों की तस्वीर वाली घड़ी सद्भावना दिवस के रूप में दी उत्तर भारत की प्रथम महिला ऑटो चालक सुनीता चौधरी ने भी आकर प्रो भीम सिंह के बारे में अपना अनुभव बताया
  कर्नल राम मेहर मलिक ने भी शुभकामनाएं दी वह अपनी धर्मपत्नी श्रीमति संतोष मलिक के साथ 81 साल की उम्र में भी राष्ट्रभक्ति की अलख जगा रहे हैं  जिसे देखने से हम सब में अलग अतिरिक्त ऊर्जा पैदा होती है।भीम ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने कहा कि किसी को भी सरकारी दिक्कत आती है तो वह हमें बताएं हम उसका समाधान करेंगे प्रशासन सताए भीम ब्रिगेड को बताएं। विशिष्ट अतिथि विजय कुमार मुजफ्फर नगर यूपी ने कहा, सकारात्मक सोच कार्य से सफलता जरूर मिलती है। सभा में मौजूद राष्ट्र भक्तों में  प्रसिद्ध विश्व के पहले सरदार जादूगर जितेंद्र सिंह बाबर ने भी अपना जादू का करतब दिखाए. गौ भक्त मोहम्मद फैज खान ने भी अपना कीमती समय निकालकर ट्रस्ट को वक्त दान दिया  वह भी सन 2012 से भीम ब्रिगेड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहते हैं . होटल मैनेजमेंट का बच्चों को कोर्स कर रहे बिलाल भाई ने भी अपना सहयोग किया .कलीराम तोमर जी ने सच की जीत फिल्म बनाई है जो सार्वजनिक रूप से 5 जनवरी को  देख सकते हैं.  एम यू  दुआ जी ने भी अपना अनुभव बताया. केरल से आए स्वामी सीताराम जी  ने भी आशीर्वाद दिया .अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भवानी महाराज जी ने भी अपना आशीर्वाद दिया और बागपत से आए इकबाल जी ने अपनी पूरी टीम के साथ अपनी बात रखी .मौजूदा राष्ट्र भक्तों में हितेश शर्मा ,भाई रिजवान जी, इरशाद कुरैशी, ज्योतिषाचार्य महेश जैन, भूषण कुमार जैन, राजू रहेजा, रोशनी रहेजा, मंजू चौधरी, रेनू शर्मा जी एकता  जैन, राजेश सेजवाल  ,आवाज की जादूगरनी उभरती हुई कलाकार बहन साक्षी जी ने आकर राजभक्ति का गीत गया और सबको मगन कर दिया।

Share this story