उत्तर प्रदेश में राजकीय चिन्ह में श्री राम के धनुष बाण को चिन्ह के रूप में स्वीकृति पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने दिया

गोविंद बल्लभ पंत जयंती

 यह सर्वविदित है कि प्रदेश के राजकीय चिह्न में गंगा-यमुना, प्रयागराज का संगम व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का धनुष बाण अंकित है। पं. गोविंद बल्लभ पंत जी ने ही मुख्यमंत्री के रूप में इस चिह्न की स्वीकृति दी थी।

काकोरी घटना के क्रांतिकारी अंग्रेज सरकार में गिरफ्तार हुए तो पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी ने उनके पक्ष में अपील की। उन्होंने क्रांतिकारियों के मुकदमें लड़ने के लिए अभियान चलाया। वह सभी क्रांतिकारियों की पैरवी बिना किसी हिचक के निरंतर करते रहे।

पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के बहुआयामी व्यक्तित्व तथा देश व समाज के प्रति उनके योगदान से प्रेरणा लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर क्रियाशील है। पंत जी ने देश में प्रदेश को नंबर 1 की इकोनॉमी बनाने का जो बीड़ा उठाया था, उसे पूर्ण करने हेतु हम कटिबद्ध हैं।

Govind ballaBh pant

Share this story