ईमानदारी से कार्य करने परिणाम मिलने पर सुखद अहसास होता

ईमानदारी से कार्य करने परिणाम मिलने पर सुखद अहसास होता

State News -वज़ीरगंज(गोंडा) ईमानदारी से कार्य करने परिणाम मिलने पर सुखद अहसास होता है ऐसे समय में आत्मीय लोगों का स्नेह मिलने से न सिर्फ आत्मिक संतोष मिलता है बल्कि मिले दायित्यों को पूरी निष्ठा व तत्परता से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। यह विचार निरीक्षक बनने के बाद थाने पर उपनिरीक्षकों व पुलिसकर्मियों द्वारा सम्मानित करने के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने कही।

उन्होंने कहा कि मिले दायित्व को निभाने के लिए उन्होंने सहकर्मियों से सहयोग मांगा। इसके पहले पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने तीसरा स्टार लगाकर निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी। निरीक्षक बनने के बाद थानापरिसर में पुलिसकर्मियों उन्हें माल्यार्पण कर मिठाई खिलाते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह,अखिलेश यादव, हेडकांस्टेबल अरुण यादव विजय सिंह,आरक्षी गगन यादव,चंदन मिश्र,रविन्द्र यादव,महिला आरक्षी रचना कुमारी शुभांगी तिवारी,वर्षा सिंह,अजय गुप्ता,सुमित वर्मा सहित अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Share this story