दलित विधवा महिला को मिला न्याय : बोली धन्यवाद आपकी खबर

दलित विधवा महिला को मिला न्याय : बोली धन्यवाद आपकी खबर

-- समाचार को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के दिए थे निर्देश

- अपना गिरेबान फंसते देख एसपी के निर्देश पर आनन-फानन में थानाध्यक्ष ने दर्ज किया एफ आई आर

गोण्डा । जनपद के थाना कटरा बाजार के थानाध्यक्ष द्वारा घटना के लगभग 45 दिनों के बाद एक दलित विधवा महिला का f.i.r. अपना गर्दन फंसते देख आनन-फानन में दर्ज किया है पीड़ित दलित विधवा महिला के प्रकरण को " आपकी खबर " द्वारा

प्रारंभ से ही प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जा रहा था कई बार इस संबंध में थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज से हमारे संवाददाता द्वारा दूरभाष पर वार्ता भी किया गया लेकिन लोग पीड़िता के मामले में टालमटोल करने से बाज नहीं आ रहे थे ।

क्या है पूरा मामला--

थाना कटरा बाजार के पूरे बहोरी, श्री जोत भवानी गंज बाजार निवासिनी दलित विधवा महिला अनीता देवी ने गांव के ही एक व्यक्ति माता बदल तिवारी पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज किया था कि उनके द्वारा मुझे पैसे का लालच देने का प्रयास करके मेरे इज्जत के साथ खेलना चाहते थे मेरे विरोध करने पर एक दिन मैं दूसरे गांव से मजदूरी करके घर वापस आ रही थी कि रास्ते में उपरोक्त माता बदल तिवारी द्वारा मुझे रोक कर जबरन बाग में घसीट ले गए और मेरे साथ जोर जबस्ती करने का प्रयास करने लगे । मेरे शोर मचाने पर राहगीरों के आ जाने से वह धमकी देते हुए भाग गए , बाद में घर व रास्ते में हमेशा जातिसूचक शब्दों से गाली गलौज दे रहे हैं । पीड़िता अनीता देवी ने बताया कि इस संबंध में मेरे द्वारा थाना कटरा बाजार में शिकायती पत्र दिया था लेकिन थानाध्यक्ष कटरा बाजार द्वारा न्याय न मिलने पर मेरे द्वारा दो बार पुलिस अधीक्षक गोंडा से भी लिखित शिकायत की थी जिस पर थाने में क्षेत्राधिकारी करनैलगंज द्वारा मेरा बयान लेकर मुकदमा दर्ज किए जाने को आदेशित करते हुए मुझे एफ आई आर की कॉपी देने को कहा था मेरे द्वारा काफी मांगने पर मुझे दूसरे दिन बुलाया गया दूसरे दिन थाने पर पहुंचने पर वहां के कर्मचारियों द्वारा मुझे गाली गलौज देते हुए जेल में डाल देने की धमकी दी गई और मुझे भगा दिया गया।

इस संबंध में पीड़िता दलित विधवा अनीता देवी द्वारा पुनः जिलाधिकारी गोंडा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा़ को पत्र देकर न्याय पाने की गुहार लगाई थी शिकायती पत्र के माध्यम से पीड़िता ने कहा था कि याद मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्मदाह कर लूंगी । जिसको प्रमुखता के साथ "ना मिला न्याय तो कर लूंगी आत्मदाह : अनीता देवी" शीर्षक से प्रकाशित किया गया था । समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन सकते में आया और थानाध्यक्ष कटरा बाजार को एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया । थाना कटरा बजार में पीड़िता अनीता देवी के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर दिनांक 8 फरवरी 2021 को धारा 354 (ख) 504 ,506 , अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम 3 (2) (v) , 3 (1) (द) ,3 (1) (ध) के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है वहीं पीड़िता अनीता देवी का कहना है कि थाने की पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज करने के बाद विपक्षियों से सांठगांठ होने के कारण उन पर कार्रवाई आज तक नहीं कर रहे हैं जिससे वह मेरे घर के आस-पास आए दिन सुबह शाम आकर भद्दे भद्दे शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देते हैं हैं जिससे हम आहत हैं ।

Share this story