गोण्डा बीएसए निलंबित, डीएम के पत्र पर राज्यपाल के आदेश पर हुए निलंबित



गोण्डा । गोंडा बीएसए डॉ.इंद्रजीत प्रजापति निलबिंत| अंतर्जनपदीय शिक्षक ट्रांसफर रिलीविंग वसूली मामले में शासन ने बीएसए डॉ.इंद्रजीत प्रजापति को किया निलबिंत| राज्यपाल के आदेश पर अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने किया निलंबित| गोंडा डीएम ने बीएसए की संदिग्ध भूमिका की जांच के लिये शासन को लिखा था पत्र| जनपद स्तरीय कमेटी से भी डीएम ने जांच कराकर शासन को भेजा था पत्र| मण्डलीय संयुक शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल को सौंपी गई पूरे मामले की जांच।

यूपी शासन ने अपने आदेश में कहा,''जनपद गोण्डा मे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अवैध धन उगाही किय जान का समाचार सोशल मीडिया में वायरल होने पर गोण्डा जिलाधिकारी द्वारा अपने आदेश सख्या-3677 / ज0ए0/ जाच । 2020-21 दिनांक 03-02-2020 के माध्यम से अपर जिलधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक तथा सहायक शिक्षा निदेशक की तीन सदस्यीय जाच समिति गठित की गयी। जिलाधिकारी गोण्डा ने अपने पत्र संख्या-3707/ओ०एस०डी० दिनाक 06-02-2020 दाराजाचा 'सामात द्वारा प्रस्तुत जाच रिपोर्ट दिनाक 06-02-2021 की प्रति शासन को उपलब्ध कराई गई|

Share this story