न्याय रद्दी की टोकरी में: विवादित जमीन पर जबरियन निर्माण का आरोप.

न्याय रद्दी की टोकरी में: विवादित जमीन पर जबरियन निर्माण का आरोप.

Amethi crime news रिपोर्ट:शिवकेशशुक्ला

अमेठी:जिले के मुसाफिरखाना विकासखण्ड के गांव भनौली में तथा कथित दबंग,तहसील न्यायालय के स्थगन आदेश को कूड़ेदान की टोकरी में डालते हुए विवादित जमीन पर जबरिया कब्जा कर रहे है। पीड़ित का कहना है कि दबंग कब्जा कर रहे थे और पुलिस कार्यवाही करने के बजाय धृतराष्ट्र की भूमिका अदा कर रही है।

विकासक्षेत्र के भनौली निवासी साहिलुद्दीन पुत्र जलील अहमद ने बताया कि वह गाटा संख्या 1251 व 1256 में सह खातेदार है । जिस पर हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है,जिसे लेकर मुसाफिरखाना तहसील न्यायालय में एक वाद लंबित है,और न्यायालय उपजिलाधिकारी द्वारा उक्त भूखंड पर स्थगन आदेश भी दिया गया है।

लेकिन बिपक्षीगण सरहंगी और दबंगई के बल पर अवैध निर्माण कार्य कर रहे है। पीड़ित साहिलुद्दीन का कहना है तहसील न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश की प्रति स्थानीय पुलिस को देते हुए अवैध निर्माण कार्य रोकवाने की गुहार लगाई लेकिन स्थानीय कोतवाली पुलिस मामले की अनदेखी करने में जुटी है। थक हार कर साहिलुद्दीन ने अब जिले के उच्चाधिकारियों से करवाई की गुहार लगाई है।हालांकि सच्चाई क्या है यह तो जाँच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन कोतवाली पुलिस की कार्यशैली सवालों के कटघरे में नजर आ रही है।

वही इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी मुसाफ़िर खाना मनोज यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है कोतवाली पुलिस को जांच व आवाश्यक कारवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

Share this story