एक -एक कतरे क़ा हिसाब कर दूंगा, जो साथ में खड़े हैं -पंकज दीक्षित

एक -एक कतरे क़ा हिसाब कर दूंगा, जो साथ में खड़े हैं -पंकज दीक्षित

नीति और नियत पर लडूंगा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव, अब नही होगा असिधा क्षेत्रवासियों के साथ छलावा और शोषण- "अधिवक्ता पंकज दीक्षित "

गोंडा । जैसा कि सभी जानते होंगे कि पंकज दीक्षित पेशे से अधिवक्ता हैं जो इस बार आगामी पंचायत चुनाव में असिधा से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी हैं जिन्होने जनसंपर्क के दौरान जनता द्वारा पूछें गए प्रश्नो के जवाब देते हुए बताया मेरा चुनावी एजेंडा हैं नीति और नियत, आगे चलकर कहा कि असिधा क्षेत्रवासियों के साथ अब छलावा और उनका शोषण नही होगा, क्षेत्रवासी यदि बतौर जन प्रतिनिधि सेवा क़ा अवसर देते हैं तो उनकी आवाज मजबूती से उठाऊंगा,बतौर अधिवक्ता न्याय के लिए संघर्ष करता रहा हूँ और वचन देता हूँ कि आप सभी की मेहनत व्यर्थ नही जाने दूंगा .

वक्त आने पर आपने न्याय के लिए, आपके मान सम्मान के लिए, आपके स्वाभिमान के लिए संघर्ष करते रहेंगे,जरूरतमंदों, गरीबों, असहायों की आवाज सत्तासीन लोगों तक पहुंचाते रहेंगे एवं हर संभव मदद क़ा प्रयास करेंगे और जो लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं समय आने पर उनके एक एक कतरे क़ा हिसाब कर दूंगा, जो साथ में खड़े हैं उनका हमेशा के लिए कर्जदार रहूँगा कभी मौका मिला तो हमेशा उनकी सेवा में तत्पर्य रहूँगा, जो मुझसे जुड़ना चाहे सीधे हमसे जुड़ सकते हैं, मिल सकते हैं, बात कर सकते हैं,जनता से अपील किया कि गंभीरता से विचार करें और सही निर्णय लेकर चुनाव करें।

Share this story