Balrampur Journalist Rakesh nirbhik murder कमिश्नर से मिले उपजा अध्यक्ष

Balrampur Journalist Rakesh nirbhik murder कमिश्नर से मिले उपजा अध्यक्ष

जिंदा जलाये गये पत्रकार निर्भीक को न्याय न मिलने तक चुप नहीं बैठेगी उपजा : जी0 सी0 श्रीवास्तव

uttar pradesh gonda news journalist rakesh singh nirbhik murder गोण्डा। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इण्डिया) की शाखा यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसियेसन (उपजा) uttar pradesh journalist association के प्रान्तीय कार्यकारिणी के पत्रकारो ने प्रदेश अध्यक्ष जी0 सी0 श्रीवास्तव की अगुआई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र आयुक्त को सौंपा। जिसमें बलरामपुर में जिंदा जलाये गये पत्रकार के आश्रितों को राहत पहुंचाने व घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी, साथ ही पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग की गयी।

सोमवार को उपजा के पत्रकारो का एक प्रतिनिधि मंडल बलरामपुर के मृतक पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक की पत्नी विभा सिंह को लेकर पांच सूत्रीय मांग पत्र आयुक्त को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि बलरामपुर में पत्रकार को जिन्दा जलाए जाने की घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाये एंव बलरामपुर के जिलाधिकारी के वायदो के मुताबिक मृतक पत्रकार राकेश सिंह र्निभीक की पत्नी विभा सिंह को बलरामपुर चीनी मिल में दिए गये नौकरी को स्थाई किया जाये तथा उनके आश्रित बच्चो को मुफ्त शिक्षा दिए जाने के वायदों को पूरा किया जाये। इसके अतिरिक्त अहेतुक सहायता के रूप में मिले आश्वासन के तहत एक करोड़ रूपये दिए जाये।

गोंडा के पत्रकार बृजनंदन तिवारी उर्फ मंटू तिवारी हत्या मामले पर भी मांग

वहीं 4 सितंबर वर्ष 2017 को गोण्डा जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं उपजा के पार्षद रहे बृजनंदन तिवारी उर्फ मंटू तिवारी की नृशंस हत्या उपरांत तत्कालीन प्रमुख सचिव सूचना द्वारा जिले के अधिकारियों से मांगे गये आख्या के बाद अब तक उस पर कोई कार्रवाई न किए जाने पर आयुक्त से विरोध जताते हुये प्रतिनिधि मण्डल ने प्रकरण को शीघ्र निस्तारित कराने की मांग की। साथ ही त्वरित अहेतुक धनराशि दिलाए जाने की भी मांग की। मृतक की पत्नी अनीता तिवारी ने अपनी पीड़ा आयुक्त को सुनाई।

पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग

इसी क्रम में मंडल के पत्रकारों का शोषण रोके जाने व दर्ज मुकदमो को वापस लेने की मांग करते हुए मनकापुर कोतवाल द्वारा पत्रकारो संग अभद्र व्यवहार पर रोक लगाने की भी मांग की गई। वही खोंड़ारे पुलिस द्वारा पत्रकारों पर फर्जी तरीके से जो मुकदमे लिखे गये हैं उन मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाये। उपजा के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने साफ शब्दों मे कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो समूचे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं प्रदेश मंत्री रईस अहमद ने ऐलान किया कि पत्रकारों का शोषण नहीं रूका तो उपजा बड़ा आंदोलन करने को विवश होगी।

इस मौके पर उपजा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जे0पी0 सिंह, हनुमान प्रसाद, जिला मंत्री मकसूद अकरम, रेहान रजा शाह, अमीर अहमदे सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे

Share this story