Balrampur Shadi anudan ghotala khabar ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

Balrampur Shadi anudan ghotala khabar ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

Shadi anudan ghotala balrampur khabar (वैभव त्रिपाठी)

खबर का असर

शादी अनुदान में फर्जीवाड़ा करने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही दोनों सचिवों को कारण स्पष्ट करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।डीपीआरओ डीडीओ ने दोनों सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में शादी अनुदान योजना के लिए नंदनगर ठठिया गांव में ₹20रुपये प्रति बेटी के हिसाब से 60 लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी गई।जांच शुरू हुई तो 12लाख रुपये फर्जी तरीके से निकालने का राजफाश हुआ। पूरे मामले में शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव नीलेश श्रीवास्तव व ग्राम पंचायत सचिव वेदप्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

पूरे मामले की जांच गैसड़ी के खंड विकास अधिकारी जिला कृषि अधिकारी व पचपेड़वा के सहायक विकास अधिकारी को दे दी गई है।बता दे कि सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार ने नवम्बर 2020 में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को शिकायत शादी अनुदान में हुए घोटाले की शिकायत की थी।मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर मामले का संज्ञान लेने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया।

आनन फानन में जांच कराई गई तो पता चला की वर्ष 2019-20 के दौरान शादी अनुदान योजना के लिए नंदनगर ठठिया गांव से कुल 63 लड़कियों के परिवारों ने आवेदन किया था। जांच के दौरान 63 में से 60 अपात्र पाये गये। जिसमें से 24 लाभार्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, 29 लाभार्थी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और 7 आवेदन समाज कल्याण विभाग के हैं।

प्रधान पर मेहरबान दिखा प्रशासन

ग्राम नंद नगर ठठिया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आफताब आलम पर अभी तक जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है बता दें की आफताब आलम ने हीं अपात्रों के खातों से पैसा निकलवाया था ऐसे में यह निश्चित है कि प्रधान प्रतिनिधि आफताब आलम भ्रष्टाचार करने की मुख्य भूमिका में रहा होगा फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा 2 ग्राम पंचायत अधिकारियों पर ही निलंबन की कार्रवाई की गई है

Share this story