बलरामपुर स्वदेशी जागरण मंच बलरामपुर द्वारा एक संगोष्ठी काआयोजन

बलरामपुर स्वदेशी जागरण मंच बलरामपुर द्वारा एक संगोष्ठी काआयोजन

बलरामपुरस्वदेशी जागरण मंच बलरामपुर द्वारा एक संगोष्ठी का

आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में किया गया जिस का विषय "आत्म निर्भर व स्वालम्बी भारत था" ।कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री कश्मीरी लाल जी ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच लगातार 30 वर्षो से देश को आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक कर रहा है ।भारत के नागरिकों द्वारा स्वदेशी के प्रति आकर्षण बढ़ा है जिस का परिणाम है कि कई भारतीय छोटे शहरों की कंपनी आज देश व विदेश में डंका बजा रही है । ये देश तभी आत्म निर्भर होगा जब बलरामपुर के उत्पाद को हम प्राथमिकता देंगे ।





कश्मीरी लाल जी ने कहा कि कोरोना में हमने बहुत से लोकल उत्पाद का प्रयोग किया ।स्वदेशी जागरण मंच ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण दे कर छोटे शहरों में ऑर्गेनिक फार्मिंग, कोल्ड प्रेस कच्छी धनी प्लांट आदि उधोग को लगाने में मदद करेगा।

कार्यक्रम में पूर्वी क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री अजय जी ने कहा कि भारत मे हम ने जो आत्मनिर्भरता की अलख 1990 में जगाई थी वो आज साकार हो रही है भारत रक्षा क्षेत्र में 80 %उपकरण स्वयं बना रहा है ।फिर चाहे वो लाइट गन, k9 टैंक, तेजस युद्धक विमान हो आदि ।वहीं भारत फर्नीचर, खिलौने, जेनरिक दवा में दुनिया मे नो.1है,स्टील में नो.3,रेलवे की माल ढुलाई में 3 स्थान पर है। भारत का कपड़ा उधोग भी अपना स्थान बना रहा है इतना सब होने के बाद भी देश तभी आत्मनिर्भर बनेगा जब प्रत्येक जिले में छोटे उधोग का विकास हो जो गुणवत्ता पूर्ण हो ,और उन उत्पादन को भारत के प्रत्येक नागरिक का समर्थन हो ।





स्वदेशी जल्द ही बलरामपुर के लोकल मैनुफैक्चरिंग करने वाले उत्पादों को का स्वदेशी मेला आयोजित करेगा ।श्री अजय जी ने बलरामपुर के संदर्भ में एक समाचार पत्र की खबर का हवाला देते हुए कहा कि बलरामपुर में कोई व्यक्ति चप्पल की फैक्टरी डाल दी और आज उस का ब्रांड नेपाल तक बिक रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ सतीश सिंह ने कहा भारत के प्रत्येक व्यक्ति को अपने लोकल उत्पाद पर ही केंद्रित हो इस के लिए स्वदेशी के व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया जाए ।कार्यक्रम में आये हुए अतिथि का पुष्प गुच्छ, व अंगवस्त्र भेंट कर शिव कुमार द्विवेदी के स्वागत किया ।

कार्यक्रम में बलरामपुर की जिला इकाई की घोषणा राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री कश्मीरी लाल जी द्वारा किया गया जिस क्रम में श्री सुंदर लाल मिश्रा जी को जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच बलरामपुर व श्री अजीत ओझा को सह जिला संयोजक बलरामपुर घोषणा की गई।

कार्यक्रम में तरुण शुक्ला, हर्षित सिंह, कमल पांडेय ,कुशाग्र सिंह,अनुज श्रीवास्तव,संदीप उपाध्याय, प्रधानाचार्य तिलक राम ,रामतीर्थ यादव जी ,आदि उपस्थिति रहे।कार्यक्रम का संचालन संदीप उपाध्याय ने किया।

Share this story