Covid 19 के बावजूद धूमधाम से मनेगा पूर्व मंत्री का Happy Birthday

Covid 19 के बावजूद धूमधाम से मनेगा पूर्व मंत्री का Happy Birthday

State News UP -गोण्डा़ । आज सपा सरकार के पूर्व कृषि मंत्री रहे विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का जन्मदिन मनाया जाएगा । विगत वर्षों में अभी तक समारोह में भीड़ का आलम ये रहता था कि मंच पर लोग लाइन लगा कर मुबारकबाद देने के लिए जुटे रहते थे । भीड़ और अफरातफरी के बीच मंच पर मेले जैसा नजारा रहता था ।

हालांकि माइक से मंच खाली करने की अपील मंच संचालकों बार-बार करना पड़ता था । वहीं पूर्व मंत्री भी भीड़ के बीच दबते-दबाते फूल माला लेते रहे थे । पूर्व में भी सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री पंडित सिंह के जन्मदिन पर कई दिग्गज आये हैं । एक होटल के मैदान में हुए आशीर्वाद समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहती थी । सपा के पदाधिकारियों के साथ ही मंडल के जिलों के नेता व लोग आशीर्वाद देने पहुंचे हमेशा पहुंचते थे। इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान पूर्व मंत्री के बेटे सूरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 January 2021 को पूर्व मन्त्री मा० विनोद कुमार 'पण्डित सिंह' जी का जन्मदिवस विगत वर्षों की भाँति आशीर्वाद समारोह के रूप में मनाया जाएगा।

परंतु वैश्विक महामारी के दृष्टिगत कार्यक्रम का वृहद रूप से मनाया जाना संभव नहीं है । उन्होंने अपने द्वारा भेजे गए संदेश में कहा है कि फिर भी आपके द्वारा प्रति वर्ष मिलने वाले आशीर्वाद के बिना समारोह पूरा नहीं हो सकता।





पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह का संक्षिप्त परिचय--

पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह वर्ष 1996 में वह पहली गोंडा से 13 वीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। इसके बाद वह फरवरी 2002 में समाजवादी पार्टी से विधायक चुने गए।

विनोद सिंह उर्फ़ पंडित सिंह वर्तमान में समाजवादी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे । वह यूपी के गोंडा विधानसभा सीट से विधायक थे। उनकी छवि एक दबंग विधायक के रूप में मानी जाती है ।

विनोद सिंह उर्फ़ पंडित सिंह का जन्म 7 जनवरी 1962 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बल्लीपुर में हुआ था। उनकी शिक्षा स्नातक तक हुई। पंडित सिंह का विवाह 1981 सोना सिंह के साथ हुआ। साल 1996 में वह पहली गोंडा से 13 वीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। इसके बाद वह फरवरी 2002 में समाजवादी पार्टी से विधायक चुने गए।

साल 2003 में वह मुलायम सिंह मंत्रिमंडल में चिकित्सा एवं शिक्षा राज्यमंत्री बनाये गये। इसके बाद विधानसभा चुनाव 2012 में तीसरी बार वह फिर सपा से विधायक चुने गये। उन्होंने गोंडा सीट पर भाजपा के महेश नारायण तिवारी को 15 हजार से ज्यादा मतों से हराया। इसके बाद उन्हें मार्च 2012 में अखिलेश मंत्रिमंडल में राजस्व, अभाव , सहायता एवं पुनर्वासन राज्यमंत्री बनाया गया। अक्टूबर 2012 को उन्होंने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया। वर्ष 1996 से 2003 की अवधि के बीच वह लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति सहित तमाम समितियों के सदस्य भी रहे। पूर्व में वह अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।

जब सुर्खियों में बने पूर्व मंत्री पंडित सिह--

मई 2015 में पंडित सिंह की ओर से एक युवक को गाली देने का मामला मीडिया की सुर्खियां बना था। जिसमें पंडित सिंह ने आकाश नाम के युवक को ढाई मिनट तक 56 बार गालियां दी थी। दरअसल गोंडा के एक अखबार ने पंडित सिंह की गाड़ी में लगी काली फिल्म उतारने की खबर छापी थी। इस खबर को गोंडा में रहने वाले आकाश अग्रवाल नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद मंत्री ने मोबाइल पर आकाश को ढाई मिनट तक 56 बार गालियां और धमकी दी थी

मार्च 2013 में विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह पर गोंडा की तत्कालीन डीएम रोशन जैकब को धमकाने का भी आरोप लगा था। दरअसल डीएम रोशन जैकब शहर को साफ सुथरा करने का अभियान चला रही हैं। इसके लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इससे नाराज पंडित सिंह ने ऐलान किया था कि ये अभियान नहीं रूका तो डीएम को अंजाम भुगतना होगा।। इसके अलावा पंडित सिंह पर गोंडा के सीएमओ को भी धमकाने का भी आरोप लगा था।

Share this story