भाजपा ने पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त किया ,मतदाता पुनरीक्षण की बैठक में

भाजपा ने पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त किया ,मतदाता पुनरीक्षण की बैठक में

State News UP बलरामपुर । मतदाता पुनीरक्षण अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय अटल भवन पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई । बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामकरण मिश्रा,डॉ अजय सिंह 'पिंकू', जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता,रवि मिश्रा, वरूण सिंह,वंदना पासवान,जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैस,जिला मंत्री,बृजेन्द्र तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, राम प्रसाद सिंह, जिला प्रतिनिधि शंकर दयाल पांडे, दयाराम प्रजापति, रमेश जायसवाल, रामदेव वर्मा,सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, कार्यालय मंत्री शैलेंद्र सिंह,आई टी विभाग के अंशुमाली, आलोक रंजन मंडल अध्यक्ष अरविंद तिवारी,राकेश गुप्ता, ओम प्रकाश त्रिगुणायत,जगदम्बा ठाकुर,महंत राम गुप्ता,हरिवंश सिंह, राम संजीवन तिवारी, कृष्ण कुमार यादव, चंद्र भूषण माथुर, राजेश गुप्ता,शिव प्रताप सिंह,राम निवास वर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि 15 जनवरी तक नये मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जाना है सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष बूथ स्तर पर नये मतदाताओं को जोड़े,जिसमें जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग ले।जिला मंत्री व मतदाता पुनरीक्षण अभियान के संयोजक बृजेन्द्र तिवारी ने अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने किया । बैठक के अंत में जनपद के कलवारी निवासी पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक व उनके मित्र पिंटू साहू के संदेहास्पद निधन पर सभी पदाधिकारियों ने मौन होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।

Share this story